Home Fun Ask Force To Be Set Up For Next 3 Olympics Announces Prime Minster Modi

2020 से ले कर 2028 तक ओलंपिक से सिर्फ मेडल ही मेडल आएगा, सेल्फी नहीं! कैसे?

Updated Sat, 27 Aug 2016 12:18 PM IST
विज्ञापन
pm modi
pm modi
विज्ञापन

विस्तार

प्रधानमंत्री जी रियो में इंडिया के परफॉरमेंस से बहुत खुश हुए। इतने खुश कि इसकी हालत को वो और सुधारना चाहते हैं और इसके लिए एक टास्क फोर्स बनाने का एलान कर दिए हैं।

क्या करेगी टास्क फोर्स?

टास्क फोर्स खिलाड़ियों के परफॉरमेंस को सुधारने के लिए स्ट्रेटेजी बनाएगी। जिसमें खिलाड़ियों को मिलने वाली ट्रेनिंग, सुविधा और कम्पटीशन में जाने के लिए सेलेक्शन का काम भी देखेगी। जिसमें आने वाले टोक्यो ओलंपिक्स में जाने वाले खिलाड़ियों के लिए विशेष काम किया जाएगा। टोक्यो ओलंपिक 2020 में होना है। और 2024 और 2028 के ओलंपिक खेलों के लिए प्लान तैयार किया जाएगा।

कौन होंगे इस टास्क फोर्स में?

जो घोषणा हुई है। उसके हिसाब से टीम में इंडिया और विदेशों से भी एक्सपर्ट को बुलाया जाएगा। जो खेल के एक्सपर्ट होंगे। जो मेडिकल एक्सपर्ट होंगे। इन सब को जगह दिया जाएगा। लेकिन अभी कुछ क्लियर नहीं हुआ है कि इस टीम में किस तरह के लोगों को जगह दिया जाएगा।

हमें ना शक करने की आदत हो गई है। पूछोगे क्यों? वजह है हमारे पास। इस बार भी तो टीम गई ही थी साथ में। लेकिन कर क्या रही थी तो बार में पार्टी और हवाबाजी। जो मेडिकल वाले डाक्ट. साब गए थे वो भी ओलंपिक संघ के अध्यक्ष के रिश्तेदार थे। तो कौन कुछ बोलेगा। बोलेगा कोई कुछ! तो इसी चीज़ का डर है। टीम बनेगी तो उसमें कौन से लोग घुस जाएंगे।

अचानक से इतनी जल्दबाजी क्यों हो गई?

रियो ओलंपिक्स 2016 इंडिया के लिए बहुत शानदार रहा। मतलब पहली बार बैडमिंटन में सिल्वर मिला। साक्षी मालिक ने पहलवानी में ब्रोंज़ जीता। दीपा कर्माकर ने भी शानदार परफॉरमेंस दिया। बस थोड़े से के लिए चूक गईं। सब कुछ मस्त हुआ। और इन सब से ज्यादा शानदार रहा कि बेटियों ने कर दिखाया कमाल।
लेकिन जो मेडल लाए और जो लोग नहीं ला पाए। उनको क्या सुविधाएं मिलती हैं। इन सब को लेकर सरकार की खूब लानत -मलानत हुई थी। तो शायद इनकी आंख खुली है।

अच्छा एक और बात बताइएगा जरा, ये जो हमारे प्रधानमंत्री जी हैं इनके सारे प्लान 2019 के आगे के ही क्यों बनते हैं. कुछ 2018 वाला क्यों नहीं बनता। मतलब कुछ भी, छोटा सा! 

आप भी अपनी आंख खुली रखिए, देखते रहिए क्या-क्या होता है! कुछ जरूरी जो छूट जाए तो हमें भी बताइए Firkee.in पर


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree