Home Lifestyle Bollywood Songs Based On Romantic Monsoon

बारिश में सभी को पसंद हैं चाय-पकौड़े और बॉलीवुड के ये गाने

Updated Mon, 30 May 2016 01:19 PM IST
विज्ञापन
original
original
विज्ञापन

विस्तार

मॉनसून का तो नहीं पता पर बारिश शुरू हो चुकी है। जब भी हम बारिश का नाम लेते हैं तो चाय-समोसे और पकौड़े उसके साथ अपने आप ही जुड़ जाते हैं। वैसे गर्मी में कुछ भी खाने का मन नहीं होता पर रिमझिम बरसती बूंदों के साथ अगर बढिया इलाइची वाली चाय और समोसे मिल जाएं तो लगता है सारी मुराद पूरी हो गई। ये मौसम ही कुछ ऐसा होता है जो सीरियस लोगों में भी रुमानियत भर देता है। उस वक्त हमें अचानक से सबकुछ अच्छा और खूबसूरत लगने लगता है। बॉलीवुड का बारिश को रोमांटिक बनाने में कम योगदान नहीं है। जहां रोमांस शुरू हो वहीं बारिश हो जाती है। ऐसे में हम बारिश में चाय-पकौड़े के साथ-साथ कुछ खास गाने सुनना और अपने हमसफर को याद करना नहीं भूलते। जो लोग सिंगल होते हैं वो भी किसी गुमशुदा के ख्यालों में खो जाना पसंद करते हैं। आइए सुनते हैं वो गाने जो मॉनसून को और भी हसीन बना देते हैं। प्यार हुआ इकरार हुआ श्री 420 का ये गाना आज भी खूब गुनगुनाया जाता है। अरिजीत सिंह और हनी सिंह को सुनने वाले लोग भी इस गाने के दीवाने हैं। ये गाना आपको मद्होश कर जाता है।   https://www.youtube.com/watch?v=oXLzfldeDcM&feature=youtu.be एक लड़की भीगी-भागी सी फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' के लिए किशोर दा की मखमली आवाज़ में ये गीत आज भी सुना जाता है। ये गाना लिखा था सचिन देव बर्मन साहब ने।   https://www.youtube.com/watch?v=pV1cczPv4_o&feature=youtu.be आज रपट जाएं फिल्म नमक हलाल में अमिताभ और स्मिता पाटिल के हॉट दृश्यों पर फिल्माया गया ये गाना मॉनसून में तो सुना ही जाता है। इस जोड़ी से इस गाने को खास पहचान मिली थी। https://www.youtube.com/watch?v=oeQGqEQq9qw&feature=youtu.be टिप टिप बरसा पानी बढ़ते हैं 90 के दशक की ओर, फिल्म 'मोहरा' का ये गीत अब भी बॉलीवुड के सबसे हॉट गानों में शुमार है। कई लोग इसे बेडरूम में मूड बनाने के लिए भी सुनते हैं। https://www.youtube.com/watch?v=CZ8RjRiP0pU&feature=youtu.be कोई लड़का है.. जब वो गाता है फिल्म 'दिल तो पागल है' का ये गाना गाया है उदित नारायण और लता मंगेशकर ने। शाहरुख और माधूरी ने इस गाने को सुपरहिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस गाने पर किसी के भी पैर थिरकने लगते हैं। https://www.youtube.com/watch?v=7xuCUblLdV8&feature=youtu.be बहका है मन कहीं फिल्म चमेली का ये गीत लिखा है इर्शाद कामिल ने और इसे संगीत दिया है संदेश सांडिल्य ने। ये गाना आपको भींनी-भींनी यादों में गुम करने के लिए काफी है। https://youtu.be/dCosqNGw2ck हाय-हाय ये मजबूरी फिल्म 'रोटी कपड़ा और मकान' के लिए लता जी ने ये गाना गाया है और ज़ीनत जिस गाने पर परफॉर्म करें वो गाना तो खुद-ब-खुद बेमिसाल हो जाता है। जो लड़कियां या औरतें इस बरसात में अपने हमसफर से दूर रहती हैं वो इस गाने को गुनगुनाती हैं। https://youtu.be/a6T2mVXFPT8 बरसात के मौसम में बॉलीवुड के पास बारिश के लिए इससे बेहतरीन सैड सॉन्ग अभी तक नहीं है। https://youtu.be/n5XLdJ_nYj4 ज़रा-ज़रा महकता है, बहकता है फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' का ये सुपरहिट गाना बेसिकली बेडरूम सॉन्ग ही है। सावन की भींनी खुश्बू आप इस गाने में महसूस कर सकते हैं। https://www.youtube.com/watch?v=1-5L_yUL8xs मुहब्बत बरसा देना तू अभी तक का लेटेस्ट मॉनसून गीत। पिछले वर्ष इस गाने को खूब सुना गया। https://www.youtube.com/watch?v=x4XK4oCienE तुम ही हो.. इस दशक की सुपर-रोमांटिक फिल्म का रुमानी गीत। इसके लिए कुछ कहा ही नहीं जाता। आप ये गाना सुनें और इसमें डूबते चले जाएं.. बस। https://www.youtube.com/watch?v=UN5nLlN0aD4  
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree