Home Bollywood 10 Bollywood Actresses Who Quit Film Industry After Marriage

...तो इसलिए शादी करने से डरती हैं हीरोइनें

Updated Thu, 28 Sep 2017 05:13 PM IST
विज्ञापन
10 Bollywood actresses who quit film industry after marriage
विज्ञापन

विस्तार

एक समय में आसमान की ऊंचाइयों को छू रहीं बॉलीवुड की कुछ हीरोइनें आज कहां हैं, किसी को पता नहीं हैं। फिल्मी दुनिया से ब्रेक लेकर ये हीरोइनें अपनी दुनिया में कहीं व्यस्त हो गईं। लाइट, कैमरा एक्शन ये तीनों शब्द इन हीरोइनों की लाइफ से दूर हो गए। शादी के बाद हर किसी के प्रोफेशन में थोड़ा ब्रेक आता है लेकिन कम लोग ही इसे मेंटेन कर पाते हैं।

टॉप पर रहीं ये हीरोइनें एक वक्त में पर्दे पर अपने हुस्न और हुनर से खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं, लेकिन शादी के बाद कैमरे से इनकी दुश्मनी सी हो गई। यही वजह है कि आजकल की हीरोइनें जैसे कि प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ आदि शादी के नाम से कोसों दूर भागती हैं।

शादी के बाद करियर से ब्रेक लेने का डर शायद इन हीरोइनों को भी है, इसीलिए इन्हें शादी की कोई जल्दीबाजी नहीं।

फिरकी ने ऐसी हीरोइनों की लिस्ट बनाई है जिनकी शादी के बाद उनके करियर पर ग्रहण लग गया। आप अपनी राय हमारे कमेंट्स बॉक्स में दे सकते हैं।
अक्षय कुमार की धर्म पत्नी ट्विंकल तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इनका ट्विटर अकाउंट डेली अपडेट होता रहता है। फेसबुक लाइव होकर अपने फैंस को अपना दर्शन भी करा देती हैं लेकिन फिल्मी करियर कहीं पीछे छूट गया। अब दो बच्चे आरव कुमार और नितारा कुमार के साथ घर-परिवार में व्यस्त हैं।

साउथ की एक्ट्रेस असिन बॉलीवुड में भी झलक दिखा चुकी हैं। हालांकि इन्हें साउथ की फिल्मों में खूब वाहवाही मिली लेकिन बॉलीवुड की कुछ ही फिल्मों में इन्हें सफलता मिल पाईं। फिल्म गजनी से पहचान में आने वाली ये एक्ट्रेस हाल ही में शादी के बंधन में बंधी थी। इनके पति राहुल शर्मा माइक्रोमैक्स के सीईओ हैं। शादी के बाद इनके फिल्मी करियर पर भी ब्रेक लग गया। अब ये पार्टियों की में ही नजर आती हैं।

जेनेलिया डीसूजा और रितेश देशमुख बॉलीवुड के क्यूट कपल हैं। इनकी राम मिलाई जोड़ी है। जेनेलिया ने तमिल फिल्मों से खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं। बॉलीवुड में उन्हें कम ही स्टारडम मिल पाया। हालांकि इनकी कुछ फिल्मों को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। जेनेलिया अब एक बच्चे की मां हैं और अपने परिवार में व्यस्त हैं।

सोनाली बेंद्रे का नाम आते ही एक गाना जेहन में जरूर आता है। 'अकेले ना बाजार जाया करो' इस गाने ने सोनाली को खूब हाइलाइट किया। फिल्म सरफरोश में इन्होंने अपनी सादगी से कयामत ढहा दी थी। फिल्म 'मेजर साब' में इन्हें खूब वाहवाही मिली। लेकिन 2002 में शादी के बाद ये कईयों के दिल तोड़कर फिल्मों से दूर हो गईं।

एक समय में सलमान की हीरोइन रह चुकीं भाग्य श्री बॉलीवुड में पीक पर थीं लेकिन इन्हें भी करियर से समझौता करना पड़ा। 90 के दशक में लगभग हर किसी के दिलों की मल्लिका रह चुकी इस एक्ट्रेस ने मात्र 19 की उम्र में शादी कर ली। फिल्म 'मैंने प्यार किया' से भाग्य श्री को अच्छी सफलता मिली थी। इनकी शादी 'हिमालय दसानी' नाम के एक्टर से हुई।

शादी के बाद भाग्य श्री ने किसी और एक्टर के साथ फिल्में नहीं की। लेकिन शादी के बाद अपने पति के साथ वो तीन फिल्मों 'कैद में है बाबुल', 'त्यागी', 'पायल' में नजर आईं। अब भाग्यश्री घर-परिवार में व्यस्त हैं।

1933 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर चुकी ये एक्ट्रेस साउथ के लोककप्रिय एक्टर महेश बाबू की बीवी है। 'वास्तव' और 'पुकार' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीतने वाली नम्रता शिरोड़कर सालों पहले फिल्मी दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। अब अपने घर-परिवार में इतनी व्यस्त हो चुकी हैं कि कैमरे के सामने कभी नजर नहीं आतीं।

फिल्मों में धमाल मचा चुकीं मीनाक्षी भी अचानक ही फिल्मी दुनिया को अलविदा कह कर कट लीं। कई फिल्मों में मीनाक्षी ने अपनी खूबसूरती से ही नहीं, ठुमकों से भी लोगों को दीवाना बनाया था। लेकिन शादी के बाद सिनेमा को बाय-बाय कर यूएसवासी हो गईँ। इन्होंने एक जाने माने बैंकर से शादी की। अब ये डांस क्लासेस लेती हैं और डांस सीखाती हैं।

नीतू सिंह और ऋषि कपूर ने एक साथ कई फिल्में कीं। दोनो की लव मैरिज हुई थी। 1980 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। उसके बाद नीतू सिंह ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया। 2013 में आई फिल्म 'बेशर्म' में नीतू सिंह का पूरा परिवार दिखा था। इस फिल्म में उनके लाडले रणबीर कपूर भी थे और पतिदेव ऋषि कपूर भी।

करीना और करिश्मा ही नहीं उनकी मम्मा भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में धमाल मचा चुकी हैं। रणधीर कपूर की पत्नी बबिता 70 के दशक की खूबसूरत हीरोइनों में से एक थीं। लेकिन शादी के बाद इन्होंने भी फिल्मी दुनिया से छुट्टी ले ली।

सायरा बानो और दिलीप कुमार की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है। हैंडसम और बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार पर सायारा बानो की आंखों का जादू चला तो दोनों एक दूसरे के साथ रिश्ते में बंध गए। 1961 से लेकर 80 तक कई फिल्मों में अपने हुस्न का जादू चला चुकी सायरा बानो ने 1966 में दिलीप कुमार से शादी की थीं। शादी के बाद कुछ ही फिल्में आईँ। एक दूसरे के प्रति प्यार और समर्पण ने सायरा बानो को फिल्मी दुनिया छोड़ने पर मजबूर कर दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree