Home Bollywood 8 Bollywood Actors Who S Featured In South Indian Films

बॉलीवुड की वो हीरोइनें जिन्होंने साउथ में भी मचाया धमाल, देखें पूरी लिस्ट

Updated Mon, 18 Sep 2017 11:03 AM IST
विज्ञापन
8 Bollywood Actors who's Featured in South Indian Films
विज्ञापन

विस्तार

बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस अपनी काबिलियत के दम पर देश-विदेश में खूब नाम कमा रही हैंं। दुनिया इनकी खूबसूरती की कायल है। ये एक्ट्रेसेस आज जिस मुकाम पर हैं, उसे पाने के लिए इन्होंने कड़ी मेहनत की है। इनके बारे में इनके फैंस बहुत कुछ जानते होंगे, लेकिन क्या ये जानते हैं कि प्रियंका, कटरीना, ऐश्वर्या, कंगना जैसी तमाम बड़ी ऐक्ट्रेसेस ने अपना डेब्यू बॉलीवुड से नहीं, बल्कि टॉलीवुड से किया था। आज इन बॉलीवुड हीरोइनों के चर्चे हॉलीवुड में भी हैं लेकिन इन्होंने साउथ फिल्मों में भी खूब धमाल मचाया है। तब जाकर आज इन्हें सक्सेसफुल एक्ट्रेस की उपाधि मिली है।

आज हम आपको बताते हैं, आपकी फेवरेट स्टार और उनके फिल्मी डेब्यू के बारे में...

मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती की दुनिया दीवानी है। ऐश्वर्या राय ने जनवरी,1997 में साउथ की फिल्म 'इरुवर' से डेब्यू किया था। 1998 में ऐश्वर्या की फिल्म 'जीन्स' को तमिल और हिंदी में डब किया गया। 

क्यूट प्रीती भी साउथ इंडियन फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं। प्रीति की तमिल फिल्मों को उनके फैंस के लिए हिंदी में भी डब किया गया था, जिन्हें बाद में 'राजकुमार नंबर 1' और 'दुल्हन दिलवाले की' के नाम से रिलीज किया गया। 

डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुकी हैं, बॉलीवुड में अपनी काबिलियत का परचम लहराने वाली दीपिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म 'ऐश्वर्या' से की थी। कन्नड़ फिल्म से अभिनय की शुरुआत करने वाली दीपिका आज किस मुकाम पर हैं, इससे हर कोई अच्छी तरह वाकिफ है। 

कैटरीना के बारे में अब तक हम सभी यही जानते हैं कि वो विदेशी मूल की हैं, जिन्होंने अपने अभियन की शुरुआत बॉलीवुड से की थी। शुरुआती दिनों में कैटरीना को हिंदी बोलने में काफी दिक्कत होती थी। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अच्छी हिंदी न बोल पाने के बावजूद कैटरीना ने दो तेलुगु और एक मलयाली फिल्म में काम किया।

2014 में सोनाक्षी सिन्हा तमिल फिल्म 'लिंगा' में नजर आ चुकी हैं। रजनीकांत स्टारर फिल्म में अनुष्का शेट्टी भी थीं। 

नेशनल अवॉर्ड विनर और बॉलीवुड क्वीन कंगना ने भी एक तेलुगु और एक तमिल फिल्म में काम किया है। कंगना 2008 में तमिल फिल्म 'धूम-धूम' और 2009 में तेलुगु फिल्म, 'एक निरंजन' में नजर आई थीं। बॉलीवुड में आज ये बुलंदी पर हैं, लेकिन साउथ में भी धमाल मचा चुकी हैं। 
प्रियंका चोपड़ा को किसी परिचय की जरूरत नहीं, उनके सितारे बुलंदियों पर हैं और सफलता उनके कदम चूम रही है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, अपने नाम का डंका बजाने वाली प्रियंका ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री से डेब्यू किया था। 2002 में आई फिल्म 'Thamizhan' उनकी पहली फिल्म थी। 
छोटे पर्दे से अभिनय की शुरुआत कर बॉलीवुड में खास पहचान बनाने वाली विद्या ने अपना फिल्मी डेब्यू बंगाली फिल्म से किया था। उनकी पहली फिल्म 'कालारी विक्रमान' थी, जो कभी रिलीज नहीं हो पाई, लेकिन विद्या ने हार नहीं मानी। विद्या ने 2011 में मलयाली फिल्म, 'उरमी' में भी काम किया। जिससे उन्हें खास पहचान मिली। 

cosmopolitan

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree