Home Bollywood 8 World Records Made By Bollywood

बॉलीवुड के 8 शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Thu, 02 Mar 2017 01:09 PM IST
विज्ञापन
s
s - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


बॉलीवुड सिर्फ़ अपनी फ़िल्मों के लिए ही मशहूर नहीं है। यहां हर रोज़ नए कारनामे होते हैं। आपको शायद पता नहीं होगा कि बॉलीवुड ने अपने नाम कई सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड कर रखे हैं। हमारे एक्टर्स सिर्फ़ एक्टिंग ही नहीं करते बल्कि वो और भी कई कामों में माहिर हैं।

यहां तक कि हमारे गायक और लेखकों ने भी रिकॉर्ड कायम किए हैं। आज हम आपको इनके बारे में बताने जा रहे हैं।
 

समीर अंजान अब तक बॉलीवुड के लिए 3500 से अधिक गाने लिख चुके हैं। ऐसा दुनिया में दूसरे किसी गीतकार ने नहीं किया है। इसके लिए इनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।
 

आशा भोसले अब तक 11,000 गाने गा चुकी हैं। इसमें कई सिंगल, डूएट्स और कोरस शामिल हैं। ये 20 से अधिक भाषाओं में गाने गा चुकी हैं। इसके लिए इनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है। दुनिया के किसी गायक ने इतने गाने नहीं गाए हैं।
 

ये पहली ऐसी फ़िल्म है जिसे इसकी रिलीज़ के बाद 92 अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। अब तक किसी भी फ़िल्म को इतने अवॉर्ड नहीं मिले हैं।

 
सोनाक्षी सिन्हा ने महिला दिवस के मौके पर एक इवेंट ऑर्गनाइज़ करवाया था जहां एक साथ बहुत सारे लोग नेल पॉलिश लगा रहे थे। ऐसा दुनिया में पहले कहीं नहीं हुआ था। ज़ाहिर है ऐसी अजीबो-गरीब चीज़ों का रिकॉर्ड भला कोई क्यों बनाएगा।
 

अभिषेक बच्चन ने बहुत सी अच्छी फ़िल्में की हैं लेकिन इनका नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसलिए है क्योंकि इन्होंने सिर्फ़ 12 घंटों में 5 अलग-अलग शहरों में पब्लिक अपीयरेंस दी थी।

 
कुमार सानू ने एक दिन में 28 गाने रिकॉर्ड करने का रिकॉर्ड बनाया है। ये 90 के दशक के एक मशहूर गायक हैं और इनके गाने आज भी पसंद किए जाते हैं।



 
संत गुरमीत राम रहीम के भक्तों ने उनकी फ़िल्म द मेसेंजर ऑफ़ गॉड का 162,788 स्क्वायर फ़ीट का एक पोस्टर बनाया था जो कि अब तक का सबसे बड़ा पोस्टर है।

 
जगदीश राज 144 फ़िल्मों में पुलिस वाले का किरदार निभा चुके हैं। अब तक दुनिया में किसी भी एक्टर ने ऐसा नहीं किया है। शायद कोई ऐसा करना भी नहीं चाहेगा। लेकिन जनाब ने तो रिकॉर्ड बना लिया।
 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree