Home Bollywood Amir Khan Says I Am Not Haanikarak Baapu

आमिर खान: मैं असल ज़िदगी में हानिकारक बापू नहीं हूं

shweta pandey/firkee.in Updated Wed, 16 Nov 2016 12:29 PM IST
विज्ञापन
ल
विज्ञापन

विस्तार

आमिर खान की हर फिल्म में एक न एक खास गाना होता है जो खूब पॉपुलर होता है। जहां एक ओर फिल्म 'तारे ज़मीन पर' के गाने 'तुझे सब है पता मेरी मां' ने लाखों दिलों को छुआ था, वैसे ही फिल्म दंगल के गाना 'बापू तू सेहत के लिए हानिकारक है' गाना भी खूब चल रहा है।

 शायद आपको पता न हो कि 'हानिकारक बापू' गाना किसने लिखा है।  इस गाने को बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन 'अमिताभ बच्चन' ने लिखा है। प्रीतम ने इसे कंपोज़ किया है। ये गाना फिल्म में गीता, बबीता अपने पिता महावीर फोगट (आमिर खान) के लिए गाती दिखाई दी थी। क्योंकि इस फिल्म में महावीर काफी स्ट्रिक्ट पिता के रोल में हैं। आमिर खान वैसे दिखने में स्ट्रिक्ट लगते तो नहीं है। आमिर खान की एक फिल्म याद है?  'हम हैं राही प्यार के' जिसमें वो 3 बच्चों के मामा के रोल में दिखे थे। वो फिल्म भी बेहद अच्छी थी। इंटरटेनिंग थी। उस फिल्म में भी आमिर ने बच्चों के साथ थोड़ी सख्ती दिखाई थी। 


वैसे तो आमिर खान की आने वाली फिल्म दंगल का गाना 'बापू तू तो सेहत के लिए हानिकारक है' जबसे रिलीज़ हुआ है तभी से ही लोगों के ज़बान पर चढ़ गया है। ये गाना वाकई में लोग काफी पसंद कर रहे हैं। गाने में आमिर बिल्कुल एक कठोर पिता लग रहे हैं जो अपनी दोनों बेटियों के साथ काफी स्ट्रिक्ट हैं और उन्हें पहलवानी के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस गाने पर आमिर खान ने कहा है 'मैं असल जिंदगी में हानिकारक बापू नहीं हूं' आमिर ने कहा कि मैं असल जिंदगी में काफी कूल हूं और बिल्कुल भी स्ट्रिक्ट नहीं हूं।

आमिर ने बताया कि फिल्म 'तारे ज़मीन पर' के समय पर काफी रिसर्च की थी, तब उन्होंने पाया बच्चों को सिर्फ प्यार चाहिए। बच्चे सिर्फ़ प्यार की भाषा समझते हैं। ये गाना देखने के बाद फिल्म देखने का मन और ज़्यादा हो गया है। 



विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree