Home Bollywood Apart From Acting These Bollywood Superstar Sings Pretty Well

ये हैं बॉलीवुड के वो 10 स्टार जिन्होंने एक्टिंग से साथ सिंगिंग में भी मचाया धमाल !

Updated Fri, 08 Sep 2017 01:46 PM IST
विज्ञापन
Apart from acting these bollywood superstar sings pretty well
विज्ञापन

विस्तार

हमारा बॉलीवुड हमेशा से ही टैलेंट की खाद्यान माना जाता रहा है। यहां आपको हरफनमौला लोगों की पूरी फौज मिलेगी।कई दिग्गज हैं जिन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिग में भी अपना दम-खम दिखाया है। माधुरी दीक्षित भी इसी लिस्ट में शुमार होने वाली नई कलाकार बनने वाली हैं। वो जल्द ही अपना नया एल्बम लॉन्च करेंगी। बॉलीवुड के ऐसे ही कलाकारों के बारें में आपको बताते हैं जिन्होंने एक्टिंग में झंडे गाड़ने के बाद सिंगिंग में भी हाथ आजमाया है।   

माधुरी दीक्षित: बॉलीवुड को माधुरी ने क्या दिया है इसकी जरूरत बॉलीवुड प्रेमियों को तो नहीं पड़ेगी। लंबे चौड़े फिल्मी करियर में माधुरी ने एक्टिंग और डांसिंग में सबको पीछे छोड़ दिया। अब वो अपने एल्बम द स्टार की तैयारियों में जुटी हुई हैं। उनका पहला ‘तू है मेरा’ होगा। एक्टिंग में वो तो लंबे वक्त तक टॉप पर काबिज रहीं, उम्मीद है कि सिंगिग में उनका पहला कदम, फिल्मों की तरह ही धमाल मचाएगा। 

बिग बी की एक्टिंग के अलावा उनकी आवाज भी दमदार मानी जाती है। बागबान, कभी खुशी-कभी गम, सिलसिला जैसी फिल्मों में उनकी आवाज में गाए गाने लोग आज भी गुनगुनाते हैं। कई बार तो जब वो हरिवंश राय बच्चन की कविताओं को अपने अंदाज में सुनाते हैं तब भी लोग मंत्र मुग्ध हो जाते हैं। 

90 के दशक की फिल्में जिसने भी देखी होंगी, ऐ... चलती क्या खंडाला ..........वाला गाना जरूर गुनगुनाता होगा। हालांकि उनके गाने में सुर लय और ताल मिस था। लेकिन मिस्टर परफेक्ट ने उस गाने की रिदम को इतने परफेक्शन से पकड़ा था कि वो हिट हो गया था। 

वो अपुन बोला, तू मैरी लैला, वो बोली फेंकता है साला… ये गाना शाहरुख की आवाज पर इतना फिट हुआ था। कि रियल लाइफ के टपोरी भी इस एक्सेंट को पकड़ नहीं पाते हैं। अब किंग खान की बात ही कुछ और होती है।   

सूरज पंचोली कि फिल्म हीरो, शायद इसिलिए हिट हो गई थी कि क्योंकि उसमें भाई ने अपनी आवाज में तू है हीरो मेरा… गाना गाया था। बजरंगी भाई इससे पहले भी गा चुके हैं लेकिन हीरो फिल्म के गाने ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। वो फिल्म किक, और हैलो ब्रदर में भी अपनी आवाज और टैलेंट का जादू बिखेर चुके हैं।  

वैसे तो बॉलीवुड में इनकी एक्टिंग का डंका बजता है लेकिन अक्की बाबू अपनी आवाज का जलवा एक पंजाबी एल्बम ‘निरगुण राख लिया’ में भी दिखा चुके हैं। इसके अलावा स्पेशल 26 फिल्म में भी वो अपनी आवाज में गुनगुना चुके हैं।

प्रियंका चोपड़ा तो कई बार गा चुकी हैं। इंटरनेशनल लेवल से लेकर मराठी गानों को अपनी आवाज दे चुकी हैं। पिटबुल के साथ एक्जोटिक तो इंटरनेशनल लेवल पर फेमस हुआ था। उसके अलावा ‘तिनका-तिनका’ भी चार्टबस्टर सॉन्ग की लिस्ट में आया था। इन माय सिटी नाम की एक एल्बम भी आ चुकी है। मराठी गाने भी गा चुकी हैं। 

बॉलीवुड में इन्हें टैलेंट बम भी कहते हैं। अपनी खर्राश आवाज से इन्होंने कई हिट सॉन्ग्स गाएं हैं। कविताओं में भी जादू अपनी आवाज से जादू डाल देते हैं। फिल्म रॉक आन के कई गाने गाए इसके अलावा बिग बी अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म करने के दौरान,वजीर में भी एक अतरंगी गाया जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था।  

आलिया ने जब से बॉलीवुड में एंट्री ली है वो तब से ही अपना हुनर दिखाती आ रही है। कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग करने के साथ-साथ आलिया ने अपनी आवाज को भी मुकाम दिया है। हाइवे फिल्म का सुहा-साहा और हम्टी शर्मा की दुल्हनियां में मैं तैनु समझावा गाना, हर टीनएजर के मोबाइल में मिल जाएगा। 

श्रद्धा की पहली फिल्म आशिकी टू में वो एक सिंगर का किरदार निभा रही थीं। फिल्म के बाद लोगों को पता चला की फिल्मों में दमदार एक्टिंग के अलावा काफी अच्छा गाती भी हैं। फिल्म विलेन में उनका गाना… तेरी गलियां, लोगों ने काफी पसंद किया था इसके अलावा हैदर फिल्म में श्रद्धा ने अपनी आवाज दी थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree