Home Bollywood Bahubali Craze Dominates Stardom Of Big Actors Like Amitabh Shahrukh Salman Aamir Khan

'बाहुबली' ने तोड़ दिया बिग बी, शाहरुख और रजनीकांत जैसे सुपरस्टार्स का भ्रम

Updated Mon, 01 May 2017 07:21 PM IST
विज्ञापन
Bahubali craze dominates stardom of big actors like Amitabh, Shahrukh, Salman & Aamir Khan
विज्ञापन

विस्तार

खान तिकड़ी देश से बाहर है। दूसरी तरफ भारत बाहुबली के क्रेज में डूबा हुआ है। इस फिल्म ने पहले ही दिन सवा सौ करोड़ की कमाई कर ये बता दिया कि फिल्म की कहानी किसी भी स्टार से बड़ी होती है... बहुत बड़ी होती है। फिर चाहे सामने वाला रजनीकांत के स्तर का सुपर सितारा हो या फिर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन। खुद को बॉलीवुड का आखिरी सुपर स्टार कहने वाले शाहरुख खान हों, या फिर मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान हों।

वैसे तो इस दौर में हमने आमिर और सलमान का भी स्टारडम देखा है, लेकिन पता नहीं क्यों बाहुबली इन सब चमकते सितारों की चमक को फीका तो जरूर कर रहा है।



शाहरुख खान की 'हैप्पी न्यू ईयर' 14 अक्टूबर 2014 को छुट्टी वाले दिन रिलीज हुई थी।

बॉलीवुड में हजारों ऐसी कहानियां लिखी गईं जिन्हें स्टार्स को ध्यान में रखते हुए लिखा गया। ये चलन आज भी बदस्तूर जारी है। शायद चूक यहीं से हुई, क्यों कि सलीम जावेद ने जब शोले लिखी थी, तब उनके जेहन में न तो धर्मेंद्र का चेहरा था और न अमिताभ का। ये दोनों जय और वीरू बने, कहानी की डिमांड पर। इन दोनों को जय-वीरू बनाने के लिए कहानी नहीं लिखी गई।

बॉलीवुड में लंबे समय से ये धारणा चली आ रही है कि सुपर स्टार ही फिल्म की सफलता की गारंटी होते हैं।

सलमान खान की 'प्रेम रतन धन पायो' 12 नवंबर 2015 को छुट्टी वाले दिन रिलीज हुई थी। 

ये बात सच है कि बाहुबली के कलाकार दक्षिण में अच्छी-खासी पहचान रखते हैं या यूं कहें उनके पास भी स्टारडम जैसी कोई चीज है। लेकिन उत्तर भारत में बाहुबली का मुगल-ए-आजम सरीखा क्रेज दिख रहा है। इससे यह बात तो साबित हो गई कि अमिताभ, शाहरुख, आमिर और सलमान जैसे स्टार्स की गैरमौजूदगी वाली फिल्म को भी दर्शक सिर आंखों पर रख सकते हैं। मसला सिर्फ कहानी का है, कहानी से बड़ा कोई स्टार नहीं।

आमिर खान की 'दंगल' 23 दिसम्बर 2016 को वर्किंग डे वाले दिन रिलीज हुई थी।

इस वक्त शाहरुख, सलमान और आमिर भी यही सोच रहे होंगे। ये वो कलाकार हैं जिनका बॉलीवुड पर सालों से राज है, लेकिन 25-30 साल के करियर के बाद भी बाहुबली जैसा क्रेज पैदा करने वाली एक भी फिल्म इनके खाते में नहीं है। कोई माने या न माने लेकिन तीनों खान बाहुबली के नेशनवाइड क्रेज को देखकर अपने स्टारडम के बारे में सोच तो जरूर रहे होंगे।   

ये स्टार- कमल हसन, रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, रितिक रोशन, राजेश खन्ना, अपने-अपने जमाने के दिग्गज रहे, लेकिन किसे को यह सौभाग्य नहीं मिला के अपनी एक फिल्म से भाषाओं को दायरे को तोड़ते हुए पूरे देश को एक करदे, जैसा कि बाहुबली ने किया है।

कहने को आने वाली फिल्म 'सचिन द बिलियन ड्रीम्स' के प्रोमो में यह टैग लाइन दिखती है... 'वन मैन यूनाइट्स हिज कंट्री' (एक आदमी पूरे देश को एक कर देता है), लेकिन बाहुबली ने सचिन के परदे पर उतरने से पहले ही यह कारनामा कर दिखाया है। बाहुबली भाषाओं के दायरे को तोड़ती हुई भारतीय फिल्म इतिहास के अब तक सारे तिलिस्म तोड़ रही है। मुगल-ए-आजम के बाद दूसरी बार जनता में एक फिल्म के लिए ऐसा क्रेज देखा जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree