Home Bollywood Birthday Special Interesting And Unknown Facts About Comedy King Mehmood Ali

महमूद: एक हास्य कलाकार, जिसके सामने फिल्में रिलीज करने से मना करते थे सुपरस्टार

Updated Thu, 28 Sep 2017 07:12 PM IST
विज्ञापन
Birthday Special: Interesting and Unknown facts about comedy king Mehmood Ali
विज्ञापन

विस्तार

फिल्म पड़ोसन का गाना एक चतुर नार बिना महमूद के कभी पूरा नहीं हो सकता था। फिल्म कुंवारा बाप में इस हास्य कलाकार ने अपने अभिनय की चोट से पत्थर दिल दर्शकों को भी रुला दिया। फिल्म गुमनाम का हवेली वाला बावर्ची कौन भूल सकता है।

...और फिल्म प्यार किए जा में भूत वाला सीन ओम प्रकाश को जिस तरह से महमूद ने समझाया था, वह अपने आप में एपिक है। कोई दूसरा कलाकार उस जगह कल्पना में भी फिट नहीं बैठता।

यूं तो महमूद कि अदाकारी की तारीफ में कसीदे लिखे जाएं तो कई किताबों के पन्ने कम पड़ जाएं। लेकिन 29 सिंतबर को इस महान कलाकार का जन्मदिन होता है, इसलिए हम आपको रूबरू कराते हैं इनके बारे में बहुत ही दिलचस्प बातों से।

वैसे तो बॉलीवुड में कई हास्य कलाकार रहे, लेकिन उनमें एक नाम ऐसा भी है जिसकी अदाकारी के सामने अच्छे-अच्छे कलाकारों के पसीने छूट जाते थे। मशहूर अभिनेता महमूद अली को किंग ऑफ कॉमेडी के खिताब से नवाजा गया। महमूद का जन्म 29 सितंबर 1932 में हुआ था। बाल कलाकार से हास्य अभिनेता के रूप मे स्थापित हुये महमूद का जन्म 29 सितम्बर 1933 को मुंबई में हुआ था। उनकी यादगार फिल्मों में भूत बंगला,  प्यार किए जा, पड़ोसन, बॉम्बे टू गोवा, गुमनाम, कुंवारा बाप शामिल हैं। 

महमूद ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म सीआईडी से की। एक जमाना था जब बड़े-बड़े अभिनेता महमूद से डरा करते थे और अपनी फिल्मों को महमूद की फिल्मों के सामने रिलीज नहीं करते थे। बताया जाता है कि महमूद साहब फिल्म के हीरो के ज्यादा फीस लेते थे और फिल्म में उनके लिए खास तौर से एक गाना फिल्माया जाता था। महमूद एक ऐसे कलाकार थे, जो सब कुछ अपने तरीके और स्टाइल से करते थे। यहां तक कि उन्हें भी नहीं पता होता था कि वो उस सीन में क्या करेंगे। 
 

महमूद साहब में अदाकारी का हरफन मौजूद था। वो दर्शकों को अपनी एक्टिंग से जितना हंसाते थे, उतना ही रुलाते भी थे। फिल्म कुंवारा बाप में उन्होंने दर्शकों को रोने पर मजबूर कर दिया था। महमूद अकेले ऐसे हास्य कलाकार थे, जिनकी तस्वीर फिल्म के पोस्टर में हीरो के साथ रहा करती थी। फिल्म में कितना भी बड़ा हीरो क्यों न हो, दर्शक सिनेमाघरों में महमूद को देखने जाया करते थे। डायरेक्टर को यह बात अच्छी तरह पता होती थी कि अगर उसे अपनी पिक्चर हिट करनी है, तो उसे महमूद को अपनी फिल्म में लेना होगा। 

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की मुलाकात महमूद के भाई अनवर अली ने महमूद से करवाई थी। अमिताभ शुरुआती दिनों में जब संघर्ष कर रहे थे तो महमूद ने ही उन्हें लंबे समय तक अपने घर पर आसरा दिया और अपनी फिल्म बॉम्बे टू गोवा में काम दिया। महमूद को अपने सिने करियर में तीन बार फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पांच दशक में उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया। 23 जुलाई 2004 को महमूद इस दुनिया से हमेशा के लिए रुखसत हो गए। उनके निभाए किरदारों को हमेशा याद रखा जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree