Home Bollywood Bollywood Actor Salman Khan Movie Poster Seen In New York S Times Square

'ट्यूबलाइट' से रौशन हुआ अमेरिका का ये खास इलाका, पहली बार दिखा किसी बॉलीवुड फिल्म का पोस्टर!

Updated Fri, 16 Jun 2017 01:55 PM IST
विज्ञापन
 Bollywood Actor Salman Khan movie poster seen in New York's Times Square
- फोटो : filmymonkey
विज्ञापन

विस्तार

सल्लू मियां की फिल्म आ रही है, इसलिए जलवे में कोई कमी नहीं है। भारत तो भारत अब 'बॉलीवुड भाईजान' के फिल्म प्रमोशन के ठेले ने दादा ट्रंप के इलाके में सेंध मार दी है। न्यूयॉर्क के फेमस टाइम्स स्क्वॉयर 'ट्यूबलाइट' से जगमगाया तो सल्लू फैंस ने दे सेल्फी सोशल मीडिया भर दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉक्स ऑफिस हिट की गारंटी सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट ने प्रमोशन के मामले में भी सीमाएं पार कर दी हैं। अमेरिकी के इस बेहद खास इलाके में पहली बार बॉलीवुड फिल्म का पोस्टर दिखा है और जिसके नीचे सल्लू फैंस सेल्फी लेते हुए भी देखे गए।

भई मानना पड़ेगा सल्लू मियां को! टाइम्स स्क्वॉयर में लगाए गए मूवी पोस्टर में यूसी न्यूज एप का इश्तेहार भी देखा गया।   

ईद पर रिलीज हो रही सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' पाकिस्तान में उनके फैंस नहीं देख पाएंगे। पाक प्रोड्यूसर्स को डर है कि अगर सलमान की फिल्म रिलीज हुई तो उन्होंने जो फिल्में बनाकर रखी हैं, वे नहीं चलेंगी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्‍तानी फिल्मों के प्रोड्यूर, डायरेक्टर और फिल्म वितरकों ने इस बात को लेकर आपत्ति जताई है। वे चाहते हैं कि त्योहार पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का पूरा फायदा पाकिस्तानी फिल्मों को ही मिले। ईद के मौके पर पाकिस्तानी फिल्में 'यलगार' और 'शोर शराबा' रिलीज हो रही हैं।

शोर शराबा के प्रोड्यूसर सोहेल खान ने तो यहां तक चेतावनी दी है कि अगर सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट पर पाकिस्तान में रोक नहीं लगाई जाती है तो वह अपनी फिल्म रोक देंगे। उनके मुताबिक वह ऐसा विरोध में करेंगे।

सलमान खान फिल्‍म्‍स के सीओओ और 'ट्यूबलाइट' के को-प्रोड्यूसर अमर बूताला ने फैंस को ढांढस बंधाई है कि उन्होंने 'ट्यूबलाइट' को दुनियाभर में रिलीज करने की पूरी तैयारी कर ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree