Home Bollywood Bollywood Actress Who Lives In Rented House

ये हीरोइनें कमाती हैं करोड़ों लेकिन रहती हैं किराये के घर में, देखें लिस्ट

Updated Mon, 16 Oct 2017 05:23 PM IST
विज्ञापन
bollywood actress who lives in rented house
विज्ञापन

विस्तार

बड़े-बुजुर्ग आपको तब तक सफल नहीं मानते जब तक आप अपने घर की रजिस्ट्री नहीं करा लेते। फिर भले ही आप करोड़ों कमाते हों। और अगर आपने घर खरीद लिया तो भाईसाब/बहन जी… आप सेट हैं। लेकिन घर खरीदना भी कोई छोटा मोटा काम नहीं है, रजिस्ट्री ऑफिस में अपने नाम पर चार दीवारी लिखवाने के लिए सिर्फ पैसों की नहीं… बल्कि और भी बहुत कुछ की जरूरत होती है। यहां तक की हर महीने करोड़ों कमाने वालों को भी अपना घर बमुश्किल नसीब होता है। अब बॉलीवुड की इन हीरोइन्स को ही ले लीजिए, इनके खाते में हर महीने करोड़ो क्रेडिट होते हैं लेकिन अब तक अपना मकान नहीं खरीदा है। 

कैटरीना को बॉलीवुड में आए लंबा वक्त हो चुका है। तब से लेकर कैटरीना ने बॉलीवुड में हर तरह का वक्त देखा और लोगों को भी बदलते देखा है। ये सब देखते हुए उन्हें कई बार घर बदलना पड़ा, क्योंकि उनके पास अपना घर नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर के साथ रिलेशनशिप के दौरान कैटरीना, रणबीर के कार्टर रोड पर बने अपार्टमेंट में रणबीर के साथ ही रहती थीं। लेकिन रिलेशनशिप टूटने के बाद वो अब बांद्रा के फ्लैट में अकेले किराए पर रहती हैं।

हुमा बॉलीवुड की अच्छी अदाकाराओं में गिनी जाती हैं। फिल्मों और विज्ञापनों को मिला लिया जाए तो उनकी महीने की आमदनी करोड़ के आस पास तो बनती ही होगी, लेकिन बावजूद इसके वो अंधेरी में अपने भाई के साथ फ्लैट शेयर कर रही हैं। 

फाखरी, विदेशों का चक्कर ऐसे लगाती हैं जैसे दिल्ली से मुंबई। शायद इसीलिए अब तक अपना खुद का घर खरीदा नहीं है। तमाम मॉडलिंग शो, फिल्में करने के बाद नरगिस के खाते में मोटी रकम आती है, लेकिन फिर भी नरगिस, मुंबई में किराये के घर में रहती हैं।

साउथ की फिल्मों से हिंदी की तरफ रुख करने के बाद इलियाना डीक्रूज को मुंबई में ही रहना पड़ता है। कई सारी फिल्में करने के बाद भी इलियाना, मुंबई में एक किराए के घर में रहती हैं।

अदिती राव की झोली में कई हिट फिल्में हैं लेकिन वो भी किराये की घर में ही रहना पसंद करती हैं। रजवाड़े खानदान से ताल्लुक रखने वाली अदिती राव का कहना है कि किराये के घर में रहना ज्यादा अच्छा है बजाय किसी प्रॉपर्टी में ज्यादा पैसे निवेश करने के।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree