Home Bollywood Bollywood Actresses Who Portrays Strong Characters In Films

बॉलीवुड फिल्मों के वो 5 किरदार जिन्होंने पर्दे पर महिला की परिभाषा बदली

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Fri, 09 Mar 2018 11:05 AM IST
विज्ञापन
sri devi
sri devi
विज्ञापन

विस्तार

रुपहला पर्दा अक्सर किरदारों के साथ उन्हें निभाने वालों को भी 'लार्जर दैन लाइफ' इमेज दे देता है। यूं तो महिला सशक्तिकरण और उसकी बातें बहुत लंबी चौड़ी हैं लेकिन फिल्मी पर्दे पर कुछ महिलाओं ने पिछले कुछ समय में ऐसे जबरदस्त किरदार निभाए हैं कि उन्होंने एक अलग छाप छोड़ी है। इस फेहरिस्त में कंगना रणौत, श्रीदेवी, सोनम कपूर समेत कई नाम हैं। 

श्रीदेवी से ही। 
श्रीदेवी ने फिल्मी पर्दे पर एक दो नहीं कई दमदार किरदार निभाए। जैसे कि पत्रकार सीमा का किरदार मिस्टर इंडिया में। पूजा का किरदार लम्हे में। हालांकि जब लंबे समय बाद श्रीदेवी ने पर्दे पर वापसी की तो इंग्लिश-विंग्लिश में शशि के किरदार को खूब सराहना मिली। 
कंगना रणौत 
फिल्म क्वीन में कंगना रणौत का रानी का किरदार काफी दमदार किरदार था। इस फिल्म के बाद कंगना को आलोचकों की भी तारीफ मिली। फिल्म में कंगना ने अपने बेहतरीन अभिनय से चार चांद लगा दिए। 

प्रियंका चोपड़ा
फिल्म दिल धड़कने दो में प्रियंका चोपड़ा का किरदार आयशा भी काफी चर्चित रहा। फिल्म में प्रियंका ने मॉडर्न और सक्सेफुल बिजनेस वुमैन का किरदार निभाया था। 

सोनम कपूर
फिल्म नीरजा जो कि एक बायोपिक थी। इसमें सोनम कपूर ने नीरजा भनोट का किरदार निभाया था। इस फिल्म में नीरजा के रोल में सोनम ने जान डाल दी थी। 
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने भी अब तक फिल्मी पर्दे पर काफी तरह के किरदार निभाए हैं। हालांकि इनके कई किरदार दमदार हैं। जैसे कि राम-लीला में लीला, पद्मावत में रानी पद्मावत का किरदार। बाजीराव मस्तानी में मस्तानी का किरदार। 

आलिया भट्ट
फिल्मी पर्दे पर दमदार किरदार निभाने में आलिया भट्ट की भी गिनती होती है। चाहे बात हाईवे फिल्म की हो या उड़ता पंजाब की। या फिर डियर जिंदगी की कियारा की। आलिया ने अपने हर रोल में पूरी तरह से चौंकाया है। ि
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree