Home Bollywood Bollywood Celebrities We Think Are Indian But They Are Not

आलिया से लेकर दीपिका तक, ये 10 बॉलीवुड स्टार्स लगते हैं इंडियन लेकिन हैं विदेशी !

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Thu, 22 Feb 2018 04:10 PM IST
विज्ञापन
बॉलीवुड
बॉलीवुड
विज्ञापन

विस्तार

कला उस आजाद परिंदे की तरह है जो किसी सीमा में बंधकर नहीं रहती। कलाकार अपनी कला के पंख फैलाए हर सीमा को पार कर जाते हैं। बॉलीवुड में भी ऐसे कई स्टार्स ऐसे हैं जिनके पास भारतीय नागरिकता नहीं है। दूसरी तरफ कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जिन्हें हम विदेशी मानते हैं लेकिन उनके पास भारतीय नागरिकता है। 
 
नरगिस फाखरी अमेरिका मूल की मॉडल और एक्ट्रेस हैं। न्यूयॉर्क में जन्मी नरगिस के पिता मोहम्मद फाकरी पाकिस्तानी हैं और मां मैरी यूरोप के देश चेक रिपब्लिक मूल की हैं। नरगिस जब छह साल की थीं तभी इनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था और नरगिस की टीन एज में ही उनके पिता की मौत हो गई थी। नरगिस ने 2011 में बॉलीवुड में 'रॉकस्टार' से डेब्यू किया।
बॉलीवुड एक्टर इमरान खान के पास जन्म से ही यू.एस. की नागरिकता है। इमरान ने सभी जगह खुद को भारतीय-अमेरिकन एक्टर लिखा हुआ है। इमरान ने 2008 में आई फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।उन्होंने 2014 में हुए इलेक्शन में वोट देने की इजाजत मांगी थी, जिसके चलते इमरान ने कहा था कि वह भारतीय नागरिकता लेने के लिए इंतजार कर रहे हैं।

इसके जवाब में इमरान को कहा गया था कि उन्हें यूएस की नागरिकता से ब्लैकलिस्टिड होने के लिए 10 साल का टैक्स एडवांस में देना पड़ेगा। 
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ब्रिटेन (इंग्लेंड के शहर बर्मिंघम) में जन्मी हैं उनके पास वहां की नागरिकता है। इसलिए आलिया के पास भी ब्रिटिश पासपोर्ट और वहीं की नागरिकता है। इसी वजह से आलिया 2014 में हुए इलेक्शन में वोट भी नहीं दे पाईं थी। आलिया ने 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
हॉन्ग कॉन्ग में जन्मी कैटरीना कैफ के पास ब्रिटिश की नागरिकता है। कैटरीना ने 2003 में आई इरॉटिक फिल्म 'बूम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह 2005 में आई 'सरकार' में दिखाई दी।कैटरीना के पिता मौहम्मद कैफ इंडियन और मां अमेरिकन हैं लेकिन कैटरीना बचपन से ही दुनिया के कई महाद्वीपों में घूमी है।

 हॉन्ग कॉन्ग के बाद कैटरीना का परिवार पहले चीन शिफ्ट हुआ और उसके बाद जापान। कैटरीना जब आठ साल की तब वह फ्रॉन्स गईं, उसके बाद वह कुछ महिने स्विट्जरलैंड फिर पोलैंड, बेल्जियम और बाकी यूरोप के देश में भी रहीं। इसके बाद कैटरीना अपने परिवार के साथ हवाई गईं और आखिर में वह अपनी मां के घर इंग्लैंड के देश में भारत पलायन करने से पहले 13 सालों तक रहीं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नानडिज के पास श्रीलंका की नागरिकता है। जैकलीन के पिता श्रीलंका और मां मलेशिया से हैं। जैकलीन ने 2006 में मिस यूनिवर्स के लिए श्रीलंका को रिप्रेजेंट किया था। 2009 में आई सुजॉय घोष की फिल्म 'अलादीन' से जैकलीन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया।
मोनिका भारतीय मूल की अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस हैं। मोनिका के माता पिता अप्रवासी (मूल भारतीय लेकिन दूसरे देश में जाकर रहना) हैं। मोनिका की परवरिश यू. एस. के शहर बॉल्टमॉर में हुई। मोनिका ने 2010 में आई फिल्म 'धोबी घाट' से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
दीपिका पादुकोण डेन्मार्क में जन्मीं हैं। लेकिन वो वहां ज्यादा समय तक नहीं रहीं। उनके पास मुश्किलव से वहां की कोई याद है। दीपिका जब एक साल की थीं तभी उनकी फैमिली इंडिया आ गई थी। दीपिका ने अपनी नागरिकता को लेकर नवंबर 2015 में क्लियर कर दिया था कि अब उनके पास इंडियन पासपोर्ट है और वो भारतीय नागरिक हैं।
एमी जैक्सन ब्रिटिश मॉडल और एक्ट्रेस हैं। एमी ने तमिल फिल्मों से भारतीय सिनेमा का रुख किया। उन्होंने 2012 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'एक दीवाना था' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। 
कनाडा मूल की एक्ट्रेस सनी लियोनी को भारतीय नागरिकता मिल चुकी है। हालांकि पहले सनी लियोनी अमेरिकन थी। लेकिन उन्होंने 14 अप्रैल 2012 को इस बात की जानाकरी दी थी कि उन्हें भारतीय नागरिकता मिल चुकी है।





 
पाकिस्तान मूल के सिंगर अदनान सामी को एक जनवरी 2016 से भारतीय नागरिकता दे दी गई। बता दें कि लाहौर में जन्मे सामी 31 मार्च 2001 को पर्यटक वीजा पर पहली बार भारत आए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree