Home Bollywood Bollywood Flop Films

दमदार ओपनिंग के बाद भी पिट गई थीं ये फिल्में

Shweta pandey@firkee Updated Sun, 26 Mar 2017 09:25 AM IST
विज्ञापन
फिल्म
फिल्म
विज्ञापन

विस्तार

बॉलीवुड में अब हिट-फ्लॉप का खाका बॉक्‍स ऑफिस से तय होता है। एक दौर था जब कहानी, एक्‍टिंग और दूसरे आयामों के दम पर फिल्‍म की सफलता आंकी जाती थी। समय के साथ बॉक्‍स ऑफिस का चरित्र भी बदला है। अब पहले वीकएंड यानी तीन दिन की कमाई से ही सफलता का अंदाजा लगाया जाता है। लेकिन कई ऐसी फिल्‍में भी हुईं, जिन्‍हें बंपर ओपनिंग के बाद दर्शक नसीब नहीं हुए। 

1.रा.वन

 

शाहरुख खान की यह सुपरहीरो फिल्‍म बुरी तरह पिटी थी। ‘रा.वन’ ने ओपनिंग वीकएंड में 92 करोड़ रुपे कमाए। लगा कि फिल्‍म ताबड़तोड़ बिजनेस करेगी। लेकिन इस फिल्‍म की कुल कमाई 114.29 करोड़ रुपये ही पहुंच सकी।

2.सिंह इज ब्‍लिंग

 

हिट फिल्‍म ‘सिंह इज किंग’ के इस सीक्‍वल में ज्‍यादा दम नहीं दिखा। तभी तो पहले वीकएंड में 77.60 करोड़ कमाने के बावजूद फिल्‍म कुल 89.95 करोड़ का बिजनेस ही कर सकी।

3.जय हो

 

बॉक्‍स ऑफिस पर आज के दौर में सलमान खान का मतलब है, कम से कम 100 करोड़। यही ‘जय हो’ के साथ हुआ। फिल्‍म ने पहले वीकएंड में 60.68 करोड़ का बिजनेस किया। लेकिन इसकी लाइफटाइम कमाई 116 करोड़ रुपये ही रही।

4. ख‍िलाड़ी 786

 

अक्षय कुमार के लिए ख‍िलाड़ी सीरीज हमेशा से सफलता की गारंटी रही है। लेकिन अफसोस ‘ख‍िलाड़ी 786’ के साथ ऐसा नहीं हो सका। इस फिल्‍म ने रिलीज के बाद पहले वीकएंड में 52.55 करोड़ रुपये कमाए। जबकि फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कुल 70 करोड़ रुपये ही जोड़ सकी।

5. फैन

 

शाहरुख खान की ‘फैन’ के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। अच्‍छी एक्‍टिंग के बावजूद दर्शकों ने फिल्‍म को कहानी और स्‍क्रीनप्‍ले के बल पर खारिज कर दिया। फिल्‍म ने ओपनिंग वीकएंड में 52.35 करोड़ कमाए। जबकि कुल कमाई 84.10 ही हो सकी।

6. बेशर्म

 

रणबीर कपूर की इस फिल्‍म में उनके पिता ऋष‍ि कपूर और मां नीतू सिंह भी हैं। अभिनव कश्‍यप ने यह फिल्‍म बनाई। 2 अक्‍टूबर 2013 को रिलीज हुई। ओपनिंग वीकएंड यानी रिलीज के शुरुआती तीन दिनों में फिल्‍म ने 47.69 करोड़ का कारोबार किया। जबकि इस कुल कमाई 59.79 करोड़ ही हो सकी।

7. तलाश

 

आमिर खान, करीना कपूर और रानी मुखर्जी की इस फिल्‍म की सिनेमेटोग्राफी बहुत जबरदस्‍त है। फिल्‍म ने ओपनिंग वीकएंड में 47.10 करोड़ रुपये कमाए। जबकि इसकी कुल कमाई 93.40 करोड़ ही हो सकी।

8. एक्‍शन जैक्‍सन

 

अजय देवगन का स्‍टारडम और ताबड़तोड़ एक्‍शन भी इस फिल्‍म को नहीं बचा सका। फिल्‍म ने पहले वीकएंड में 45.16 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि टोटल कमाई 57.78 करोड़ रुपये ही हो सकी।

9. रॉय

 

बहुत चर्चा थी इस फिल्‍म की। सारे गाने भी जबरदस्‍त। रणबीर कपूर, अर्जुन रामपाल, जैकलीन फर्नाडिंस। फिल्‍म ने पहले वीकएंड में 41.77 करोड़ रुपये कमाए, जबकि कुल बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन 44.52 करोड़ ही हो सका।

10. काइट्स

 

रितिक रोशन की इस फिल्‍म के गाने बहुत अच्‍छे थे। विदेशी हीरोइन भी थी। लेकिन फिल्‍म पहले हफ्ते में 40.90 करोड़ कमाने के बाद ऐसी सुस्‍त पड़ी कि कुल 49.27 करोड़ ही कमा सकी।

11. हमशकल्‍स

 

इस फिल्‍म में एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन हमशक्‍ल थे। शायद दर्शक भी कंफ्यूज हो गए। पहले वीकएंड में 40.13 करोड़ कमाने के बाद यह फिल्‍म अपने पूरे लाइफटाइम में 63.72 करोड़ रुपये का बिजनेस ही कर सकी।

12. तमाशा

 

इम्‍ति‍याज अली की इस लव स्‍टोरी में भी दर्शकों को कुछ खास दम नहीं दिखा। फिल्‍म ने ओपनिंग वीकएंड पर 38.23 करोड़ रुपये कमाए। जबकि कुल कमाई 67.26 करोड़ रुपये रही।

13. बेफिक्रे

 

रणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्‍म। जबरदस्‍त म्‍यूजिक। 40 किसिंग सीन। विदेशी लोकेशन। लेकिन पहले हफ्ते में 34.36 करोड़ रुपये कमाने के बाद कुल कमाई सिर्फ 60.24 करोड़ रुपये।

 

14. मोहनजो दारो

 

आशुतोष गोवारिकर की इस फिल्‍म हर किसी को उम्‍मीदें थीं। उनके पास रितिक रोशन जैसा कलाकार था। लेकिन ओपनिंग वीकएंड में 30.54 करोड़ रुपये कमाने के बावजूद फिल्‍म पहले सोमवार से गोता खा गई। फिल्‍म की कुल कमाई 58 करोड़ रुपये हैं।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree