Home Bollywood Bollywood The Education Of Bollywood Celebs

आपसे भी कम पढ़ी-लिखी होंगी Bollywood की ये 6 अदाकारा!!!!

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Fri, 23 Dec 2016 06:08 PM IST
विज्ञापन
598403856
598403856
विज्ञापन

विस्तार


आलिया भट्ट अपनी जनरल नॉलेज की वजह से देशभर में सुर्खियां बटोर चुकी हैं। कारण चाहे जो भी रहा हो पर उन्होंने बॉलीवुड की बहुत से स्टार्स की पोल तो खोल ही दी थी। पर्दे पर कभी टॉप क्लास बिज़नेसमैन तो कभी किसी कॉलेज का प्रोफ़ेसर दिखने वाले असल ज़िन्दगी में कितने पढ़े लिखे है बहुत कम लोग ही इसके बारे में जानते हैं। ख़ैर कोई बात नहीं भले ही ये कम पढ़े लिखे हों पर राज करते हैं राज। ;-) आज हम आपको उन बॉलीवुड स्टार्स के एजुकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कॉलेज की शक्ल देख कर डर गये और कुछ ने कॉलेज के दरवाज़े ही नहीं देखें। 

सोनम कपूर

814367645

IANS की रिपोर्ट के अनुसार रांझणा गर्ल सोनम साहित्य में ग्रेजुएशन करना चाहती थीं और इसके लिए वो कॉलेज का फॉर्म तक भर चुकी थी। पर ऐक्टिंग में करियर बनाने के चक्कर में उनका कॉलेज जाने का सपना महज़ सपना ही रह गया। (अरे वही सोनम न! रांझणा में तो JNU की छात्रा बनी थी) ;-)

 
करीना कपूर


407428296

बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में से एक बेबो बॉलीवुड में अपने कदम रखने से पहले मीठीबाई कॉलेज से कॉमर्स की पढ़ाई कर रही थीं और आगे लॉ की पढ़ाई करना चाहती थीं, पर 20 साल की छोटी उम्र में बॉलीवुड में ख़ुद की अलग पहचान बनाने के बाद उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया। (अच्छा एक फिल्म थी 'क्योंकि' उसमें करीना डॉक्टर बनी थी) ;-)


ऐश्वर्या राय

744022541

खूबसूरत हुस्न की मल्लिका ऐश्वर्या अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई जय हिन्द कॉलेज से कर ही रही थी। उनके मन में आर्किटेक्चर बनने का ख़्याल आया और वे इसे बीच में छोड़ कर आर्किटेक्चर की पढ़ाई करने चली गई, जहां उन्हें पहले मॉडलिंग और उसके बाद फ़िल्मों के ऑफर आने लगे और इसे भी छोड़ कर उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया। (ग्रेजुएशन तो पूरा कर लिया होता, ख़ैर विश्व सुंदरी बनने के लिए ग्रेजुएशन का कोई मतलब नहीं) ;-)

दीपिका पादुकोण

 283852964

ये जवानी है दीवानी में कॉलेज गर्ल का किरदार निभाने वाली दीपिका असल ज़िन्दगी में कॉलेज गईं तो ज़रूर, पर अपनी पढ़ाई कभी पूरी नहीं कर पाई। बंगलुरु के माउंट कार्मेल कॉलेज में दाखिला ले चुकी दीपिका ने बीच में ही कॉलेज को बाय-बाय कह दिया और बॉलीवुड की तरफ़ अपना रुख किया, हालांकि उन्होंने IGNOU से एक शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए भी अप्लाई किया था पर शायद पढ़ाई उनके नसीब में थी ही नहीं। (और एक हम लोग हैं, हमारी नसीब में बस पढ़ना और पढ़ाना ही लिखा है) :-( 


 प्रियंका चोपड़ा

672311058

मुंबई के जय हिन्द कॉलेज से क्रिमिनल साइकोलॉजी की पढ़ाई कर रही प्रियंका मिस वर्ल्ड बनने के चक्कर में कभी अमेरिका तो कभी इंडिया के सफ़र में इतना उलझ गईं कि पढ़ाई के लिए वक्त ही नहीं निकाल पाईं और ग्रेजुएशन भी नहीं पूरी कर पायीं। (कोई बात नहीं हम ग्रेजुएशन करके भी क्या उखाड़ लिए हैं) ;-)

करिश्मा कपूर 

598403856

16 साल की उम्र में 'प्रेम कैदी' फ़िल्म में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभाने वाली करिश्मा कपूर ने 6th क्लास के बाद ही स्कूल छोड़ बॉलीवुड में जाने का मन बना लिया था। (ये तो हद ही हो गयी यार, तरस आ रहा ख़ुद पर। इतना पढ़ लिख कर कीबोर्ड पर उंगलियां घिस रहे हैं) ;-( 

कोई बात नहीं हमारा वक़्त भी जल्दी ही आएगा। हमने इतनी पढ़ाई की है बेकार थोड़े जाएगी। हां नहींं तो। ;-)
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree