Home Bollywood Daler Mehndi Convicted On Kabootar Bazi Know About This

कबूतरबाजी में दलेर मेहंदी को दो साल की सजा, लेकिन ये कबूतरबाजी है क्या?

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Sat, 17 Mar 2018 02:26 PM IST
विज्ञापन
Daler mehndi convicted on kabootar bazi, know about this
विज्ञापन

विस्तार

अभी अभी मतलब आज ही खबर आई है कि मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी यानि दलेर पाजी को कबूतरबाजी के एक पुराने मामले में दो साल की सजा सुनाई गई है। हालांकि सजा सिर्फ दो साल तक की थी तो जमानत भी हाथोहाथ ही मिल गई। इसके साथ ही यह भी तय हो गया है कि दलेर पाजी फिलहाल जेल भी नहीं जाएंगे।

हां मामला जरूर स्थानीय कोर्ट से निकलकर पहले हाईकोर्ट फिर सुप्रीमकोर्ट तक जा सकता है। अब बात काम की, इस कबूतरबाजी, दलेर मेहंदी और जेल में आप सब चीज समझ रहे होंगे सिवाय इस कबूतरबाजी के। क्यों.... क्योंकि ये शब्द ही ऐसा है, भला एक मशहूर गायक का कबूतरबाजी यानि कबूतर उड़ाने से क्या वास्ता।

वास्ता कबूतर उड़ाने से नहीं आदमी उड़ाने से है, समझे.... कि नहीं समझे। चलिए हम आपको समझा देते हैं ये कबूतरबाजी आखिर है क्या बला।
तो आपने कबूतरों का वो खेल तो सुना ही होगा जिसमें लोग कबूतरों को आपस में लड़ाते हैं या उनकी ऊंची उड़ान पर दांव लगाते हैं, बस समझ लो उसी को कहते हैं कबूतरबाजी। अब बात आदमियों वाली कबूतरबाजी की, तो पंजाब के जितने लोग यहां भारत में निवास करते हैं उससे कुछ ही दुनिया के दूसरे देशों में भी रहते हैं।

मतलब ये समझ लोग पंजाब का हर दूसरा आदमी विदेश जाना ही अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा मकसद समझता है, उस पर ब्याहने के लिए गौरी मैम और हो तो फिर क्या बात है। अब हर किसी के बसका तो विदेश जाना है नहीं, उसके लिए वीजा चाहिए पैसा चाहिए जुगाड़ चाहिए विदेश जाकर कुछ काम धंधा करने का मौका चाहिए।

ये तमाम चीजे हैं और इसी का फायदा उठाते हैं कबूतरबाज, जो भोले भाले लोगों से मोटे पैसे ऐंठ कर (जिसका इंतजाम पता नहीं ये लोग कहां कहां से करते हैं) उन्हें किसी न किसी तिगड़म और गैर कानूनी तरीके से विदेश भेजने की जुगत लगा देते हैं। लोग वहां पहुंच तो जाते हैं लेकिन उनके काम धंधे का इंतजाम नहीं हो पाता और फिर वह वापिस आने के लिए हाथ पैर मारते हैं। 
अब इसी चक्कर में फंसे अपने दलेर पाजी, जिन पर आरोप है कि वो अपने विदेशी टूर के बहाने पंजाब से लोगों को विदेश ले जाते और उन्हें वहीं छोड़कर चले आते। इस मामले में कुछ लोगों ने शिकायत की थी उसी में दलेर मेहंदी फंस गए।

पुलिस ने शिकंजा कसा तो पता चला कि साल 1998 और 1999 में दलेर मेहंदी अपने भाई शमशेर सिंह के साथ अमेरिका में शो करने गए थे। उस दौरान उनके साथ लंबी चौड़ी टीम भी थी इसी टीम में वह पंजाब के दस लोगों को गैरकानूनी तरीके से अमेरिका ले गए और वहीं छोड़ दिया।


इसके अलावा वह एक हीरोइन के साथ सैन फ्रांसिस्को में टूर करने गए तो भी पंजाब की तीन लड़कियों को वहीं छोड़ आए मतलब कबूतरबाजी कर आए। ये सिलसिला 2003 तक चला, शिकायत के बाद मामला खुला तो दलेर मेहंदी को जेल भी जाना पड़ा था।

हालांकि उन्हें जल्द ही जमानत मिल गई। लंबे समय से वही मामला पंजाब के पटियाला की स्थानीय कोर्ट में चल रहा था, जिसमें आज उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree