Home Bollywood Do You Know That These Hollywood Movies Shot In India

हॉलीवुड की इन 5 सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग हिंदुस्तान में हुई है, क्या आपको पता हैं?

Updated Thu, 23 Nov 2017 09:33 PM IST
विज्ञापन
Hollywood India
Hollywood India
विज्ञापन

विस्तार

हॉलीवुड फिल्मोें में अपने हिंदुस्तान की लोकेशन या फिर बॉलीवुड के कलाकारों को देखकर बड़ा अच्छा महसूस होता है।इंडिया के सिनेमा हॉल में बाहर वाली गली देखकर, घर की याद वाली फील आने लगती है।हमारे यहां हजारों ऐसी फिल्में हैं जिनकी शूटिंग विदेशों में हुई है। तो सैकड़ों हॉलीवुड फिल्में भी ऐसी हैं जिनकी शूटिंग हिंदुस्तान में होती है।आइए ऐसी ही कुछ फिल्मों की लिस्ट हम आपको दिखाते हैं। आपको जरूर पसंद आएगी। 

1983 में बनी इस फिल्म में भारत की लोकेशन को देखना अपने आप में सुखद अनुभव था। हालांकि उस दौर में भारत में हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज नहीं था लेकिन फिर भी अगर आप बॉन्ड फिल्मों के शौकीन हैं तो आपको  ये फिल्म भारतीय तड़के के साथ मिलेगी। इस फिल्म में ताजमहल जैसी लोकेशन देखकर आपको अच्छा महसूस होगा। फिल्म में एक अंडे से मिली गुत्थी को सुलझाने के लिए जेम्स बॉन्ड हिंदुस्तान आता है। इंडिया के मार्केट, यहां के ट्रेडिशन और कलाकार... सब देखने को मिलेगा।  

इस फिल्म में आईएमएफ संस्था को आतंकवादी हमले का दोषी माना जाता है। अब वो खुद को सही साबित करते के लिए इधर उधर कोशिश कर रहे हैं। फिल्म में टॉम क्रूज कूदते दिखते हैं तो कभी लटकते हुए तो कभी आंधियों के बीच में भागते हुए। फिल्म के क्लाइमेक्स में जो फाइट सीन है उसे मुंबई में शूट किया गया है। इसके अलावा कुछ सीन बैंगलोर में भी शूट किए गए हैं। 

इस फिल्म की कहानी का बैकग्राउंड हिंदुस्तानी है। एक इंडियन सर्कस के मालिक भारत छोड़कर कनाडा जाते हैं साथ में कुछ जानवर भी ले जाते हैं। इस फिल्म में कई सारे शॉट पुंडुचेरी और केरल में शूट किए गए हैं।  

ये फिल्म मुंबई के एक स्लम एरिया से शुरू होती है तो जाहिर सी बात है कि इसमें आपको इंडियन कलाकार और इंडियन लोकेशंस की बहुत सारी फुटेज देखने मिल जाएगी। क्योंकि इस फिल्म की कहानी में एक स्लम का रहने वाला लड़का, कौन बनेगा करोड़पति के शो में पहुंच जाता है और 2 करोड़ के सवाल से पहले उसके साथ बहुत कुछ होता है। यही इस फिल्म की कहानी है। इस फिल्म में स्लम एरिया में रहने वाले लोगों की जिंदगी को काफी करीब से दिखाया गया है। 

बैटमैन की इस फिल्म की स्टोरी का सीधा वास्ता तो हिंदुस्तान से नहीं है लेकिन हां… फिल्म के कुछ सीन जोधपुर के मेहरानगढ किले में शूट किए गए । इसके अलावा जिस जगह पर बैटमेन यानी कि ब्रूस को बंधक बनाया गया था वो जगह भी हिंदुस्तान की है। उसका नाम है चांद बावड़ी।  

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree