Home Bollywood Fivememorable Dialogues From The Film Bahubali Which Directly Hit Viewers Heart

बाहुबली के पांच सुपर डायलॉग्स, जिनकी धमक सीधे दिल में महसूस होती है

Updated Sat, 29 Apr 2017 01:36 PM IST
विज्ञापन
 Fivememorable dialogues from the film Bahubali which directly hit viewers heart
विज्ञापन

विस्तार


2. भल्लाल देव से शादी का वादा करने वाली राजमाता शिवगामी देवी को जब कुंतल राज्य की राजकुमारी देवसेना का जवाब न में मिलता है और उनके भेजे हुए आभूषण वापस माहिष्मति लाए जाते हैं तो राजमाता बोलती हैं- हमने विवाह की सगाई की शहनाई बजानी चाही उसके घमंड ने युद्ध के नगाड़े बजा दिए।


 
3. भल्लाल देव के राज्याभिषेक के बाद बाहुबली का सेनापति के तौर पर अभिषेक होता है। भल्लाल देव महाराज बनने की शपथ पढ़कर लेता है, लेकिन बाहुबली जनता की आंखों में आंखे डालकर शेर की मानिंद चिघाड़ मारकर शपथ लेता है- महेंद्र बाहुबली यानी मैं महिष्मति की असंख्य प्रजा और उनके मान और प्राण की रक्षा करूंगा, इसके लिए अपने प्राणों की आहुति भी देनी पड़े तो पीछे नहीं हटूंगा।
इतना कहते ही जनता में बाहुबली नाम का नाद होने लगता है और भल्लाल देव का सिंहासन टूटते-टूटते बचता है।


 
4. यह डायलॉग बड़ा ही मार्मिक है, जो दर्शक को रुला देता है। दरअसल यह डायलॉग बोला ही ऐसे वक्त जाता है। षड़यंत्र के तहत जब बाहुबली मामा कटप्पा को बचाने आता है तब अचानक कालकेय की सेना आ धमकती है और बाहुबली पर तीरों की वर्षा कर देती है। बाहुबली की पीठ को दर्जन भर बाण भेद जाते हैं। कटप्पा बाहुबली से कहता है वह वहां से चला जाएं, लेकिन बाहुबली अपनी पीठ से बाण निकालकर कटप्पा के हाथ में बंधी जंजीर काटता है और कहता है- जब तक तुम मेरे साथ हो, मुझे मारने वाला पैदा नहीं हुआ मामा।


 
5. कालकेय की सेना को परास्त करने के बाद बाहुबली का महराज बनना तय हो जाता है। भल्लादेव को सेनापति बनाने की बात कही जाती है। भल्लालदेव का पिता बिज्जलदेव उसके मन में किसी भी कीमत पर सत्ता प्राप्ति का जहर भरता रहता है। वह यहां तक कहता है कि क्यों न रास्ते में आने वाली उसकी राजमाता शिवगामी को ही मार दिया जाए। इधर बाहुबली के देशाटन पर निकलने के बाद शिवगामी देवी भल्लादेव को एक मजबूत सेनापति के लिए जरूरी धनुष देती हैं, जिसकी मारक क्षमता अद्भुत होती है। भल्लाल देव महाराज न बनने के गम का गुबार उड़ेल देता है और बोलता है- मैं इतना गिरा हुआ नहीं कि छोटे भाई को राजा बनाए जाने के बदले तोहफा लूं। मैं सिंहासन के लिए अपना वचन तोड़ दूं ये आपकी परवरिश का अपमान होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree