Home Bollywood Happy Birthday Ratna Pathak Shah

रत्ना पाठक शाह: बड़े परदे की एक मंझी हुई कलाकार

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Sat, 18 Mar 2017 04:51 PM IST
विज्ञापन
ratna pathak shah
ratna pathak shah - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


जो लोग टीवी और फ़िल्में देखना पसंद करते हैं खासकर अच्छे कार्यक्रम देखते हैं वो रत्ना पाठक शाह को बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे। आज उनका जन्मदिन है। इस मौके पर आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें बताने जा रहे हैं। 

रत्ना पाठक शाह का जन्म मुंबई में हुआ। उनकी मां दीना पाठक एक जानी मानी नायिका थीं। इनकी बहन सुप्रिया पाठक को आप खिचड़ी की हंसा के रूप में सबसे ज़्यादा जानते हैं। इनके बारे में ये कहा जा सकता है कि इनका पूरा परिवार ही कलाकारों से भरा हुआ है। नसीरुद्दीन शाह इनके पति हैं और हाल ही में हैप्पी न्यू इयर फ़िल्म में इनका बेटा भी नज़र आया था।

रत्ना ने अपने करियर की शुरुआत रंगमंच से की। उन्होंने दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से इसकी ट्रेनिंग ली और वो फ़िल्मों में काम करते रहने के बावजूद आज भी रंगमंच से जुड़ी हुई हैं। वो कहती हैं कि उनका पूरा परिवार रंगमंच के बेहद करीब है और उनकी पहली पसंद यही है।
 

उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक बेहतरीन फ़िल्म से की। ये फ़िल्म थी मंडी जिन्होंने इसमें मालती का किरदार निभाया था। अंग्रेज़ी फ़िल्म द परफेक्ट मर्डर में भी इनके काम को काफ़ी सराहा गया। रत्ना ज़ी टीवी के कार्यक्रम फ़िल्मी चक्कर में सतीश शाह के साथ नज़र आई थीं। ये एक गानों का प्रोग्राम था और हास्य इसे और अधिक रोचक बनाता था।

रत्ना पाठक को लोगों ने स्टार वन के कार्यक्रम साराभाई वर्सेज़ साराभाई के लिए बहुत सराहना मिली। इसमें वो एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही थीं जो कि क्लास को लेकर बहुत असहज रहती थीं। उन्हें अपनी बहू मोनिशा बिल्कुल पसंद नहीं थी और बेटे रोशेष की कविताएं भी उनके प्यार को कम नहीं करती थीं।
 

रत्ना पाठक शाह को साराभाई वर्सेज़ साराभाई कार्यक्रम के लिए इंडियन टेली अवॉर्ड भी मिल चुका है। ये कार्यक्रम लोगों द्वारा इतना अधिक पसंद किया गया कि ये एक बार फिर लौटने वाला है लेकिन इस बार ये एक वेब सीरीज़ के रूप में लोगों के सामने आएगा।

इसके अलावा इन्होंने बहुत सारी फ़िल्मों में भी काम किया है। ये अपनी सहज अदाकारी के लिए मशहूर हैं। इन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी भी किरदार को निभाते समय इन्हें एक्स्ट्रा एफर्ट लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। रंगमंच का प्रभाव इनकी एक्टिंग पर साफ़ दिखाई देता है।
 

हाल ही में ये कपूर एंड संस फ़िल्म में भी नज़र आई थीं। उसमें भी इनकी एक्टिंग को काफ़ी सराहा गया था। इसके अलावा ये नियमित रूप से नाटक भी करती हैं। इनकी फ़िल्म लिपस्टिक अंडर माय बुर्खा चर्चा का विषय बनी हुई है। उसमें भी इनका बेहद दिलचस्प किरदार है। ये एक महिला प्रधान फ़िल्म है लेकिन सीबीएफ़सी द्वारा इसे पास किये जाने से इनकार कर दिया गया है। 

रत्ना पाठक शाह की aदाकारी के बारे में जितनी बात की जाए उतना कम है। ये एक बेहद मंझी हुई कलाकार हैं और किसी भी किरदार को जीवंत बना देती हैं। हम उनको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहते हैं। और आशा करते हैं कि वो ऐसे ही अच्छा काम करती रहेंगी।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree