Home Bollywood Hit Voice Behind Bollywood Songs

बॉलीवुड में कई हिट गाने देने वाले इन छोटे कलाकारों को शायद ही कोई जानता हो!

Shweta pandey@firkee Updated Tue, 07 Mar 2017 12:19 PM IST
विज्ञापन
गानें
गानें
विज्ञापन

विस्तार

बॉलीवुड में पहले से लेकर अभी तक कुछ सिंगर्स का नाम हमेशा चलता है। लेकिन हर दौर में ऐसे कई सिंगर आते हैं, जिनकी आवाज़ दिल में बैठ जाती है। पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड ने कई हिट गाने दिए हैं। कभी-कभी कुछ गाने तो याद रह जाते हैं, लेकिन जिस सिंगर ने इन गानों को आवाज दी रहती है उनके बारे में पता नहीं पाता है। 

जैसे पिछले साल की सुपरहिट फ़िल्म 'दंगल' का हानिकारक बाबू सबको याद होगा, पर इसके सिंगर का नाम याद है? नहीं?

चलिए मिलते हैं बॉलीवुड में सुपरहिट गानों की झड़ी लगाने वाले इन 'अनजान', लेकिन बेहतरीन सिंगर्स से.....

 


दंगल' ने पिछले साल सबसे ज़्यादा कमाई की थी और उतना ही हिट हुआ था ये गाना। जिस आवाज़ ने इस गाने को सही डायरेक्शन दी, वो थी 'सरवर खान' की। सरवर के साथ एक और आवाज़ थी, सरताज खान की।

इस फ़िल्म के ज़्यादातर गाने अरिजीत सिंह ने गाये थे लेकिन बुल्लेया नहीं। बहुत लोगों को अभी तक ये ही लगता था कि ये गाना भी अरिजीत ने गाया था, लेकिन इस गाने को हिट बनाने वाली आवाज़ थी अमित मिश्रा की। ये गाना साल का सबसे हिट गान बन चुका है और इसका श्रेय जाता है अमित को। 

अमित का बॉलीवुड डेब्यू अजय देवगन की फ़िल्म 'अतिथि तुम कब जाओगे' से हुआ था, लेकिन उन्हें प्रसिद्धि मिली 'ढिशूम' के गाने 'सौ तरह के दर्द ले लूं' और 'दिलवाले' के 'मन मा इमोशन जागे रे' से...


ये गाना ऐ.आर. रहमान ने सालों पहले ही हिट कर दिया था। फ़िल्म 'ओके जानू' के साथ ये गाना दोबारा हिट हो गया। इसे हिट करने वाले सिंगर का नाम है 'जुबिन नौटियाल' जुबिन इससे पहले सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' के गाने 'कुछ तो बता, ऐ ज़िन्दगी' भी गा चुके हैं। लेकिन 'हम्मा हम्मा' ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया।

शाहरुख़ खान की फ़िल्मों का ज़रूरी हिस्सा होते हैं गाने, लेकिन फ़ैन में 'जबरा फ़ैन' के अलावा कोई गाना नहीं था।  इस गाने को मार्केटिंग टूल की तरह ऐसे यूज़ किया गया था कि ये हिट हो गया। जानते हैं, इसे किसने गाया था? नकाश अज़ीज़। नकाश अज़ीज़ साउथ की फ़िल्मों का जाना-पहचाना नाम है और बॉलीवुड में इस गाने से पहले भी कई हिट्स दे चुके हैं। 'साड़ी के फॉल सा', 'गंदी बात' उन्होंने ही गाया था। 


एक बार फिर एक पुराने गाने को नए तरीके से पेश किया गया शाहरुख़ की फ़िल्म रईस में। इस गाने को लोगों ने वैसे तो सनी लियॉन के लिए देखा, लेकिन इसके पीछे जिस आवाज़ का जादू था, वो थी पावनी पाण्डे। पावनी SaReGaMa Lil Champs के 2006 सीज़न की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। वो इससे पहले एक पंजाबी फ़िल्म और बॉलीवुड की 'किसान' के गाने 'झूमो रे झूमो' गा चुकी हैं।

अलिया और शाहरुख़ की इस प्यारी सी फ़िल्म का म्यूज़िक दिया था अमित त्रिवेदी ने। इस गाने को लिखा था 'कौसर मुनीर' ने। फ़िल्म का ये गाना काफ़ी हिट हुआ और इसे गाने वाली आवाज़ थी 'जसलीन रॉयल' की। जसलीन सबसे पहले चर्चा में आई थी 'सत्यमेव जयते' से, उसके बाद ख़ूबसूरत के लिए गाया उनका गाना, 'जो मैं जानती' भी लोगों ने पसंद किया था।

 जसलीन ने म्यूज़िक ख़ुद सीखा है और संगीत को लेकर उनका पैशन उनके गानों में दिखता भी है.....


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree