Home Bollywood Is Modelling Important For Going Into Bollywood

क्या बॉलीवुड का रास्ता मॉडलिंग से होकर गुज़रता है?

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Sun, 19 Mar 2017 04:26 PM IST
विज्ञापन
bipasha
bipasha - फोटो : scoopwhoop
विज्ञापन

विस्तार


एक अच्छा बॉलीवुड एक्टर होने के लिए क्या ज़रूरी है? आजकल के हीरो हिरोइनों को देखकर तो ऐसा लगता है जैसे एक अच्छा और सफल एक्टर या एक्ट्रेस होने के लिए लोग मॉडलिंग का रास्ता चुनते हैं। आप किसी भी सफल एक्ट्रेस को देख लीजिए वो या तो किसी प्रभावशाली परिवार से आई होगी या उसने कोई ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता होगा।

यानी वो पहले एक मॉडल रही होगी। मॉडलिंग के अपने कुछ मापदंड होते हैं जैसे प्रोफेशनल मॉडलिंग के लिए एक निश्चित हाइट होना बहुत ज़रूरी है वरना आप इस बारे में सोच भी नही सकते।
 

लोग अब मॉडलिंग में जाने के साथ ही ये सोच लेते हैं कि शायद बॉलीवुड तक की उनकी राह कुछ आसान हो जाएगी। एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने पर जो स्पीच दी जाती है वो सब बाद में जाकर पीछे हो जाती हैं। जब ये कॉम्पिटीशन ही ख़ूबसूरती का होता है तो इसके प्रतिभागी भी अपने मन में फ़िल्मों में आने का सपना लेकर आते हैं। दुनिया को जागरूक करने की अपनी शपथ को भूलकर वो अपनी किस्मत चमकाने में लग जाते हैं।
 

वैसे तो अब बॉलीवुड में भी परिवारवाद ही चल रहा है लेकिन इसके अलावा ज़्यादातर सफल हीरो हिरोइन मॉडल ज़रूर रह चुके हैं। दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा,अर्जुन रामपाल आदि सब मॉडल रह चुके हैं। किसी अच्छे एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग में ट्रेनिंग लेकर गए लोगों की संख्या बॉलीवुड में बहुत कम है।
 

शायद यही वजह है कि बॉलीवुड तक पहुंचने के लिए एक्टिंग आने के साथ-साथ खूबसूरत होना भी बहुत ज़रूरी है। सीधे बॉलीवुड तक पहुंचना काफ़ी कठिन होता है इसीलिए लोग पहले मॉडलिंग शुरू करते हैं। और जब वो लोगों की नज़र में आने लगते हैं तो फिर एक्टिंग की तरफ़ मुड़ जाते हैं। हालांकि एक्टिंग और मॉडलिंग दो बिल्कुल अलग-अलग बाते हैं।

 

जहां मॉडलिंग में मॉडल चहरे पर बिना कोई भाव लाए रैंप पर चलना होता है वहीं अदाकारी इसके बिल्कुल ही उलट है। यही वजह है कि कई एक्टर्स को शुरू शुरू में एक्टिंग करने में काफ़ी दिक्कत होती है और लोग उनके बारे में कहते हैं कि इनके चहरे पर कोई भाव नहीं आते। 

ये एक बहुत अजीब बात है कि इस वजह से ना जाने कितने ही अच्छे एक्टर सिर्फ़ इसलिए आगे बढ़ने से रह जाते हैं क्योंकि वो मॉडल नहीं बन सकते। और जो संघर्ष करते हैं उन्हें उनके मन मुताबिक़ रोल नहीं मिल पाते। 

 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree