Home Bollywood Know About Serious Illness Of Bollywood And Cricket Celebrities Who Succeeded

बिग बी से लेकर ऋतिक तक, इरफान से पहले ये सितारे दे चुके हैं गंभीर बीमारियों को मात

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Tue, 20 Mar 2018 11:58 AM IST
विज्ञापन
Know about serious illness of bollywood and cricket celebrities who Succeeded
विज्ञापन

विस्तार

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान इन दिनों न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम की एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे हैं। इरफान खान ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी की जानकारी दी थी, इससे पहले मीडिया में उनके ब्रेन ट्यूमर होने की खबर उड़ी थी।

हालांकि इरफान के दोस्तों ने इसका खंडन करते हुए कहा था कि इस तरह की उन्हें कोई बीमारी नहीं है और कृपया अपने आप अंदाजा मत लगाइए। वैसे जो बीमारी इरफान खान को है उसे एक तरह का ट्यूमर बताया जा रहा है जो बड़ा होने पर और खतरनाक रूप ले सकता है ऐसे में इसके इलाज के लिए इरफान खान विदेश रवाना हो गए हैं। दूसरी ओर जबसे इरफान खान की बीमारी की खबर सामने आई है पूरा बॉलीवुड और इरफान खान के प्रशंसक सकते में हैं, हर कोई उनके जल्द सही होन की दुआ कर रहा है।

इरफान बॉलीवुड की अकेली सेलीब्रेटी नहीं हैं जिन्हें इस तरह की खतरनाक बीमारी का सामना करना पड़ रहा है। उनसे पहले भी कई सेलीब्रेटीज को अचानक गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ा है, जिससे बचकर वह बखूबी बाहर निकले हैं। आइए आपको मिलाते हैं कुछ ऐसी ही सेलीब्रेटीज से जिनके संघर्ष की कहानी आपके लिए भी प्रेरणा का स्रोत हो सकती है।
 
यूं तो बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन को जीवन में कई बार गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ा है, उनके बारे में कहा भी जाता है कि वह भोजन से ज्यादा दवाइयां खाते हैं लेकिन एक बीमारी ऐसी भी थी जिससे एक बार उनकी जान पर बन आई थी। साल 1982 में कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें गंभीर चोट लग गई थी, जिसके चलते वह कई दिनों तक कोमा जैसी स्थिति में पहुंच गए थे। बाद में उन्हें मियासथीनिया ग्रेविस नाम की बीमारी ने भी घेर लिया। हालांकि कई महीनों की मशक्कत के बाद वह बुलंद हौसलों के साथ इस बीमारी पर काबू पाने में सफल रहे।
बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन को भी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ा है। साल 2013 में उन्हें ब्रेन में क्लॉट जमने के कारण लंबे समय तक इलाज कराना पड़ा था। बैंग बैंग फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋतिक को इस बीमारी का पता चला, हालांकि जल्द ही वह स्वस्थ होकर वापस लौटे।
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री और नेपाल बाला मनीषा कोइराला ने साल 2012 में यह कहकर सबको चौंका दिया था कि उन्हें कैंसर है। डॉक्टरों के अनुसार उन्हें ovarian cancer था, जिसके लिए उन्हें एक लंबी चिकित्सा प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। इस दौरान उन्हें अपने सिर के बाल भी कटवाने पड़े, लेकिन जल्द ही उन्होंने इस बीमारी से निजात पा लिया।
 
मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस रही लीजा रे को multiple myeloma नाम के कैंसर से जूझना पड़ा था, कई दौर की सर्जरी और थेरेपी के बाद आज वो बिल्कुल फिट हैं।
साल 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के तुरंत बाद आई एक खबर ने पूरे देश को हिला दिया जब पता चला कि वर्ल्ड कप के हीरो युवराज सिंह को चेस्ट में कैंसर है। उन्हें इलाज के लिए विदेश जाना पड़ा, जहां से वह पूरी तरह फिट होकर वापिस लौटे।
मशहूर सिंगर हनी सिंह भी एक दौर में Bipolar disorder नाम की गंभीर बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। जिसके चलते वह लंबे समय तक सिंगिंग से दूर रहे, हालांकि जल्द ही उन्हें इससे राहत भी मिल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree