Home Bollywood Leading Film Actresses Are Talking About Gender Biasness In Bollywood

बॉलीवुड में हीरोइनों के साथ होता है भेदभाव, एक्ट्रेस खुद बता रही हैं!

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Sat, 13 May 2017 03:37 PM IST
विज्ञापन
richa chaddha
richa chaddha - फोटो : hd wallpapers
विज्ञापन

विस्तार

बात चाहे आम घरों की हो या बॉलीवुड की, महिलाओं के साथ भेदभाव हर जगह होता है। जिन लोगों को लगता है कि बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस को इस तरह की स्थितियों का सामना नहीं करना पड़ता उनके लिए आज हम कुछ अदाकाराओं की कही कुछ बातें लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपको यह एहसास होगा कि ग्लैमर समाज को नहीं बदल पाया है बल्कि उसने सच्चाई पर एक पर्दा डालने का ही काम किया है। 

आमतौर पर अपनी प्रोफेशनल लाइफ में महिलाएं कई समस्याओं से जूझती हैं जैसे उन्हें पुरुषों के बराबर वेतन और पद नहीं मिलता, उनके साथ दुर्व्यवहार भी होता है। सक्सेसफुल फिल्मी सितारों को देख कर लगता है कि ये लोग सभी तरह की समस्याओं से अछूते रहते हैं लेकिन कुछ बड़ी हीरोइनें कुछ चौंकाने वाले पर्सनल एक्सपीरियंस आपके साथ शेयर कर रही हैं!
 

"जब मैं पहले बार इस इंडस्ट्री में आई तो मुझसे हर किसी ने कहा कि तुम्हें अच्छा दिखना जरूरी है। तुम अपने लुक्स और स्त्य्लिंग पर काम करो, अपने शरीरपर काम करो। इसके अलावा तुम्हें किसी चीज की फिक्र करने की जरूरत नहीं है।"
 

"जब मैं बहुत छोटी थी तभी मुझे यह बताया गया था कि फिल्मों में हीरोइनें बदलती रहती हैं। अगर हमें कोई दूसरी एक्ट्रेस नहीं मिलती तो हम उसे किसी और के साथ रिप्लेस कर देते हैं। हम नई हीरोइन को लॉन्च कर देते हैं। मैं इस इंडस्ट्री में यह बताने आई कि मुझे किसी के साथ रिप्लेस नहीं किया जा सकता।"

"शूटिंग कहीं भी क्यों न हो रही हो, एक बात तो तय है कि आपको पता होता है कि हीरो को आपसे बड़ा कमरा मिलने वाला है।"
 
"मुझे किसी व्यक्ति ने फोन करके अग्निपथ में ऋतिक रौशन की मां का रोल अदा करने को कहा। उसने गैंग्स ऑफ वासेपुर देखी भी नहीं थी। मैंने उससे पूछा कि उन्हें पता भी है मैं कैसी दिखती हूं? इसपर उन्होंने कहा नहीं लेकिन उन्होंने सुना है कि मैं फिल्म में नवाज की मां का किरदार निभा रही हूं।" उस वक्त ऋचा 25 साल की भी नहीं थीं।
 

"एक महिला होने के नाते मुझे इस इंडस्ट्री में अछि फीस नहीं मिलती। उदाहरण के तौर पर वरुण धवन और जॉन अब्राहम को ढिशूम फिल्म के लिए जितने पैसे मिले, वो मुझे और करीना को वीरे दी वेडिंग के लिए मिल रहे पैसों से कहीं ज्यादा हैं। यह बेहद दुखद है। यह पित्रसत्तात्मक समाज का एक नमूना है।"

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree