Home Bollywood Melody Mangalwar Bollywood Kabeer Or Say Accoustic Singh Is Next Youtube Star Singer

मेलोडी मंगलवार: 'कबीर', यूट्यूब का अगला स्टार सिंगर

Updated Tue, 04 Oct 2016 03:22 PM IST
विज्ञापन
34984
34984
विज्ञापन

विस्तार

आज मंगलवार है। और दिन है मेलोडी मंगलवार का। मेलोडी मंगलवार में हर हफ्ते हम यहां किसी एक गाने का या किसी गायक का या फिर किसी बॉलीवुड फिल्म के गाने के पीछे का एक किस्सा सुना रहे थे। लेकिन आज हम कोई ख़ास किस्सा नहीं लाए हैं। आज हम आपको एक लड़के के बारे में बताएंगे जो अगर हम सही हैं तो ये लड़का यूट्यूब का अगला स्टार होने वाला है।
malody-mangalwar

ये यूट्यूब स्टार का क्या मतलब...?

यूट्यूब क्या है। इससे आप लोग वाकिफ होंगे ही। इस बारे में बात नहीं करेंगे। अब जब से सोशल मीडिया का जमाना आया है। लोग यूट्यूब को सिर्फ वीडियो देखने के लिए इस्तेमाल नहीं करते। लोग अपनी कई तरह की वीडियो रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर डालते हैं। जिसे वो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।

फिर लोगों तक वो वीडियो आसानी से पहुंच जाता है। लोग देखते हैं। उसे पसंद करते हैं। फिर जिस वीडियो को जितने ज्यादा लोग पसंद कर रहे हों उस आदमी की वैल्यू उतनी बढ़ती जाती है।

[caption id="attachment_35005" align="alignnone" width="670"]source: video grab source: video grab[/caption]
यूट्यूब पर ऐसे एक नहीं हज़ारों लोग हैं। जो अपने किसी आईडिया को वीडियो फ़ॉर्मेट में तैयार कर पब्लिक प्लेटफॉर्म पर डाल देते हैं। और फिर देखते ही देखते वो एक नाम जबान पर चढ़ जाता है। ऐसे ही एक लड़के का जिक्र आज हम आकर रहे हैं। लड़के को देख कर ये साफ़ पता चल जाता है कि वो अभी स्कूल का बच्चा है।

नाम है कबीर सिंह मनचंदा। कहां का लड़का है, इस पर अभी कन्फ्यूज़न बना हुआ है। लड़का खुद ही वीडियो रिकॉर्ड करता है। खुद ही गाता भी है और खुद गिटार भी बजाता है।

क्या गाने गाता है...?

कबीर फ़िल्मी गानों को कवर के फ़ॉर्मेट में गाता है। कवर से मतलब ऐसे गाने जो पहले किसी फिल्म में इस्तेमाल किए जा चुके हों। या फिर कोई एल्बम रिकॉर्ड कर लिया गया हो। लेकिन कवर फ़ॉर्मेट में लोग गाने को एकाध म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट के साथ गाते हैं। या फिर बिना किस म्यूजिकल इन्स्त्रुम्नेट के।

यहां ज्यादा तवज्जो इस बात को दी जाती है कि लोगों का ध्यान आवाज़ और गाने की लिरिक्स पर बनी रहे। पहले भी लोग कई तरह के कवर गाते रहे हैं। किसी दिन आपको उनके बारे में बताएंगे अलग से डिटेल में। आज सिर्फ कबीर की चर्चा कर रहा हूं।

कबीर ही क्यों...?

कबीर इसलिए कि इस लड़के ने जितने कम इंतज़ाम के साथ और इतनी तेजी से यूट्यूब पर अपनी पहचान बनाई है वो काबिल-ए-तारीफ है। कबीर के यूट्यूब चैनल का नाम है। अकॉसटिक सिंह(Accoustic Singh)है।

इस चैनल पर मुश्किल से 8 वीडियो हैं और इसके लगभग 20,000 सब्सक्राइबर हो चुके हैं। वो भी मात्र 1 महीने में। ध्यान रहे यहां हम व्यूअर यानि वीडियो कितने लोगों ने देखी है उसका जिक्र कर ही नहीं रहे। वो तो लाखों में हैं।

https://youtu.be/H67b2Hnr3wk

तो आप भी कबीर के यूट्यूब चैनल पर जा कर सारा वीडियो देख सकते हैं। हमें उम्मीद ही नहीं पूरा भरोसा भी है कि आप कतई निराश नहीं होंगे।

इसके पीछे एक वजह ये भी है कि कबीर की आवाज़ में किसी तरह की कोई बनावट नहीं है। वो जो भी है नैचुरल है।

अभी आपको हम एक दो वीडियो दिखा रहे हैं। बाकी आप यूट्यूब पर अकॉसटिक सिंह(Accoustic Singh) टाइप करके चेक कर सकते हैं।

https://youtu.be/gd73NMiIPoY

आज के लिए मेलोडी मंगलवार में इतना ही। फिर मुलाक़ात होगी अगले मंगलवार किसी और कलाकार की कहानी के साथ। किसी और रोचक किस्से के साथ।

तब तक के लिए पढ़ते रहिए Firkee.in


मेलोडी मंगलवार की पिछली कड़ी के लिए यहां क्लिक करें... 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree