Home Bollywood Shahrukh Khan And Anushka Sharma Starer Jab Harry Met Sejal Movie Review

जब हैरी मेट सेजल: ढाई घंटे और ढाई सौ रुपये लगाने से पहले ये रिव्यू जरूर पढ़ लें

Updated Fri, 04 Aug 2017 06:46 PM IST
विज्ञापन
Shahrukh khan and Anushka Sharma Starer Jab Harry Met Sejal Movie Review
विज्ञापन

विस्तार

फिल्म को हमारी तरफ से 2.5 स्टार

क्रिएटिविटी के पतीले में 'जब वी मेट' की ‘इत्ती’ सी शरारत और दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे का ‘थोड़ा’ सा रोमांस डालकर, इम्तियाज और शाहरूख ने दर्शकों के सामने ये फिल्म परोसी है। दुनिया के शानदार लोकेशंस के बीच हैरी (शाहरुख खान) और सेजल (अनुष्का शर्मा) का इश्क परवान चढ़वाने की कोशिश की गई। एक अंगूठी के इर्द-गिर्द लिखी गई फिल्म की कहानी बॉलीवुड के ट्रेडिशन को फॉलो करते-करते गोल-गोल घूमती नजर आती है, जहां आप अगला सीन क्या होगा इसका अंदाजा लगा सकते हैं, बावजूद इसके फिल्म में शाहरुख का होना आपको बोर होने नहीं देगा। 

सेजल (अनुष्का) अपनी फ्लाइट छोड़कर वापिस उस हैरी टूरिस्ट गाइड (शाहरुख) के पास आ जाती है जिसने उसे यूरोप ट्रिप के दौरान घुमाया था। सेजल बताती है कि बिना अंगूठी के उसकी शादी नहीं हो सकती इसलिए किसी भी हाल में उसे अगूंठी ढूंढ़नी है और इसके लिए हैरी की मदद चाहिए। अब हैरी, सेजल को लेकर उन-उन जगहों पर जाता है जहां ट्रिप के दौरान वो गए थे। और स्टेशन दर स्टेशन अनुष्का हैरी की करीब आती जाती हैं। टिपिकल बॉलीवुड एसेंस वाली लव स्टोरी... 

अगर आप इम्तियाज और शाहरुख की फिल्म इस उम्मीद के साथ देखने जा रहे हैं कि आपको, 'लव आजकल' और 'जब वी मेट' जैसा रोमांस मिलेगा, तो Sorry… लेकिन आपको अनुष्का का गुजराती टोन और शाहरुख के पंजाबी मिजाज वाला लव कुर्सी पर कुछ हद तक बांधने में कामयाब रहेगा। सेजल का किरदार गुजराती होते हुए भी कई जगह आपको 'जब वी मेट' की ‘गीत’ की याद दिला देगा। इसके अलावा ‘हैरी’..... यूरोप में रहने वाला एक हैंडसम टूरिस्ट गाइड है जोकि गुस्से में पंजाबी बुदबुदाता है।

साधारण सी स्क्रिप्ट के साथ इम्तियाज की कोशिश अच्छी रही, लेकिन फिल्म में वो रोमांस मिस रहा जिसकी उम्मीद लोगों को थी। फिल्म में डायलॉग्स की कमी भी आपको महसूस होगी। सेजल के किरदार में अनुष्का ने काफी अच्छी कोशिश की और हैरी के किरदार में शाहरुख काफी यंग दिखाई दे रहे हैं। हालांकि कई सीन्स में उनकी त्वचा उनकी उम्र के राज खोल रही है। ...और सबसे जरूरी बात, फिल्म में शाहरुख का वो हाथ खोलने वाला रोमांटिक मूव नहीं है जिसको देखकर लड़किया चिल्लाया करती हैं। 

अगर आप फ्री मूड से फिल्म देखने जाएंगे तो हेरी और सेजल का प्यार आपकी जिंदगी के इश्क पर जमे भुरभुरेपन को हटा देगा। इसके अलावा अगर आप शाहरुख के डाई-हार्ड फैन हैं तो आपको ये फिल्म देखनी चाहिए। इससे ज्यादा ऐसे कारण नहीं है जिसकी वजह से आप अपनी जेब से पैसे निकालकर टिकट के लिए पे करें। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree