Home Bollywood These Bollywood Actors Were Background Dancers

कभी ये स्टार्स पीछे नाचते थे, आज इनके कदमों पर दुनिया थिरकती है!

Shweta pandey@firkee Updated Fri, 23 Jun 2017 01:03 PM IST
विज्ञापन
these bollywood actors were background dancers
विज्ञापन

विस्तार

डांस एक्टर के लिए बहुत जरूरी है। आज फिल्मों में कई स्टार्स एक्टिंग कम डांस ज्यादा करते हैं। लेकिन इनसे पहले भी कुछ डांसर्स थे, जो डांस की दुनिया से एक्टिंग के लिए आए थे। उनके डांस मूव्स के पीछे बहुत बड़ा मकसद था। वो अपने आप को साबित करना चाहते थे। कभी उन्होंने बैकस्टेज डांस किया, कभी किसी हीरो के साथ दिखे। लेकिन आज वो खुद एक स्टार हैं। 



 

गोविंदा से लेकर रितिक को नचवा चुकी मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने भी कई फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया है। ‘हावड़ा ब्रिज’ फिल्म के फेमस गाने ‘आईए मेहरबां’ में सरोज ने मधुबाला और अशोक कुमार के साथ डांस किया था।

शाहिद कपूर बहुत अच्छे डांसर हैं। हालांकि उनके पिता पकंज कपूर बड़े स्टार हैं। उन्हें लॉंच कर सकते थे लेकिन वो चाहते थे कि शाहिद अपनी मेहनत के दम पर आगे जाए। ‘ताल’ फिल्म के ‘कहीं आग लगे लग जाए’ और ‘दिल तो पागल है’ के ‘मुझको हुई ना खबर’ जैसे गानों में शाहिद बैकग्राउंड डांसर थे। 

दीया मिर्जा ने भी दक्षिण भारतीय फिल्म के एक गाने में डांस किया था। 
‘सिंघम’ फिल्म में काम कर चुकी दक्षिण भारतीय अदाकारा काजल अग्रवाल ने ऐश्वर्या के साथ डांस किया है। इस फिल्म का नाम ‘क्यों! हो गया ना’ था। इस फिल्म का एक गाना ‘उलझने’ में काजल ने डांस किया है।

सुशांत सिंह राजपूत ने धूम 3 में रितिक के साथ डांस किया था। 
जिस मुकाम पर रेमो आज हैं। यहां तक पहुंचने का सफर आसान तो नहीं था। कोरियोग्राफी से पहले वो भी बैकग्राउंड डांसर थे। अक्षय की ‘अफ्लातून’ और शाहरुख की ‘परदेस’ जैसी फिल्मों में रेमो ने डांस किया है।  

तो ये एकटर्स भी बहुत संघर्षों के बाद आज मुकाम पर पहुंचे हैं। पहले ये सितारे पीछे नाचते थे लेकिन अब इनके कदमों पर दुनिया नाचती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree