Home Bollywood These Television Actress Play Negative Role In Daily Soaps And Become Popular

ये हैं छोटे पर्दे की 10 लेडी विलेन, लोग चाहकर भी नहीं कर पाते इनसे नफरत

Updated Fri, 08 Dec 2017 05:35 PM IST
विज्ञापन
TV wood
TV wood
विज्ञापन

विस्तार

अगर आप एंटरटेनमेंट चैनल्स पर डेली सोप देखने के शौकीन हैं तो आपको पता होगा कि टीवी सीरियल्स में खलनायिकाओं का क्या मतलब होता है। इनके बिना टीवी सीरियल्स की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। हालांकि इनका किरदार निगेटिव होता है लेकिन ग्लैमरस के मामले में ये लीड रोल पर भी भारी पड़ जाती हैं। ये रात में सोने जा रही हों या सुबह सोकर उठी हों, आप इन्हें जब भी देखेंगे तो बिल्कुल तैयार और फ्रेश पाएंगे। ऐसी ही कुछ निगेटिव रोल वाली अदाकाराओं के बारे में आपको बता रहे हैं। हमारी लिस्ट में नाम घटाना या बढ़ाना हो तो कमेंट्स बॉक्स में बताएं।

वैसे तो ये आजकल 'कहीं किसी रोज' नाम के सीरियल में आती हैं, लेकिन इनकी पहचान पुरानी है। मेकअप के साथ ये इतना एक्सपेरिमेंट कर चुकी हैं कि बिना मेकअप के दिख जाएं तो इनके घर वाले भी न पहचान पाएं। वैसे तो ये प्रोफेशनल डांसर हैं लेकिन अब डेली सोप में एक्टिंग करती दिख जाती है। डांसर हैं, इसलिए इनके एक्सप्रेशन भी शानदार होते हैं।

उर्वशी ने तो कोमोलिका का किरदार निभा कर टीवी सीरियल्स में खलनायिकाओं का एक स्टैंडर्ड बना दिया था। 'कसौटी जिन्दगी की', में लेडी विलेन का ऐसा रोल किया कि अब इनके बिना सीरियल्स का काम ही नहीं चलता है। इनका मेकअप और साड़ियां आज भी Kitty पार्टीज में चर्चा का विषय हुआ करती हैं।

बिग बॉस फेम काम्या पंजाबी डेली सोप में निगेटिव रोल करने के लिए फेमस हैं। इनके शार्प फीचर, इन पर किए गये मेकअप को निखार के साथ कैमरे पर सामने लाते हैं। आजकल ये 'शक्ति एक अहसास' नाम के सीरियल में शातिर सास का रोल अदा कर रही हैं।

किलर लुक्स वाली जेनिफर विंगेट डेली सोप्स में चतुर चालाक बहू का किरदार निभाती हैं। जो अपनी सास का मर्डर तक प्लान कर लेती हैं। जेनिफर विंगेट, कैमरे पर इतनी ग्लैमरस दिखती हैं कि निगेटिव शेड के रोल के बावजूद लोग इनको पागलपन की हद तक प्यार करते हैं।

सिरियल 'कुमकुम भाग्य' में दो लोगों के बीच में नफरत का बीज बोने वाली तनु का किरदार निभा रही हैं लीना जुमानी। खूबसूरती के मामले में ये सीरियल के लीड रोल पर भारी पड़ती हैं।

अदा की हर अदा पर फिदा हो जाएंगे आप, डेलीसोप 'नागिन' में निगेटिव किरदार निभाने वाली अदा खान कॉमेडी शोज में दिखाई देती हैं और काफी पॉपुलर भी हैं। एक तो इन्हें ऊपर वाले ने खूबसूरत बनाया है, ऊपर से मेकअप के साथ जब ये 'नागिन' अवतार में आती हैं तो शो की टीआरपी अपने आप बढ़ जाती है।

होठों पर तिल वाली इस अदाकारा की पॉपुलैरिटी पर उनके निगेटिव रोल का कोई असर नहीं होता। आप इनके सोशल मीडिया के अकाउंट देख लें, लोग भर-भर के लाइक्स देते हैं। 'ये हैं मोहब्बतें' सीरियल में निगेटिव किरदार निभाते हुए इनको लंबा वक्त हो गया है।

ये वही रश्मि देसाई हैं जिनकी शादी में सलमान खान, दंबग की पूरी कास्ट के साथ पहुंच गये थे। 'उतरन' का निगेटिव किरदार निभाने के बाद इनकी पॉपुलेरिटी का ग्राफ लगातार बढ़ा है। अपने किलिंग लुक्स और मिलियन डॉलर स्माइल की बदौलत ये कई रियलटी शोज में भी दिखाई दे चुकी हैं।

इनकी आंखों की नमकीन मासूमियत आपको इनका शो देखने के लिए मजबूर कर देगी। 'इश्कबाज' सीरियल में निगेटिव मां का किरदार निभाने वाली आम्रपाली फैशन का तड़का लगाकर अपनी फैन फॉलोइंग को बढ़ा रही हैं।

लवीना टंडन को 'जोधा-अकबर' सीरियल में अकबर की पत्नी रुकैया बेमग का किरदार निभाने के लिए याद रखा जाएगा। उनकी बोलती आंखें आपको नजर हटाने का मौका नहीं देती हैं। हालांकि उसके बाद लवीना ने कई सारे डेली सोप्स में निगेटिव किरदार किए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree