Home Bollywood Truth Behind Raj Kapoor And Nargis Love Story

शादीशुदा राज कपूर ने नर्गिस के प्यार में खुद को जलाया था सिगरेट से!

pratibha Updated Wed, 14 Dec 2016 11:43 AM IST
विज्ञापन
Awara_010610
Awara_010610
विज्ञापन

विस्तार

हिंदी फिल्म जगत के शोमैन कहे जाने वाले अभिनेता-निर्माता-निर्देशक राज कपूर के फिल्मी करियर की शुरुआत भी उनकी तरह ही निराली है। उनकी फ़िल्मों में मौज-मस्ती, प्रेम, हिंसा से लेकर अध्यात्म और समाजवाद तक सब कुछ मौजूद रहता था। लेकिन क्या आप उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा सच जानते हैं कि क्यों अपने प्यार नर्गिस से जुदा हो गए राज कपूर। जानिए राज कपूर और नर्गिस की लवस्टोरी का सच:

 

सबसे पॉपुलर जोड़ी
08frAwara_gangadha_1114022g

राज कपूर और नर्गिस 1940-1960 के दशक की बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और पॉपुलर जोड़ियों में से एक है। ये दोनों स्टार्स सिर्फ़ रील लाइफ में नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी रोमांटिक कपल थे। वहीं उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों ने खूब पसंद की। नर्गिस ने राजकपूर के साथ कुल 16 फिल्में की, जिनमें से 6 फिल्में आर.के.बैनर की ही थी। इस फेहरिस्त में आग, बरसात, अंदाज़, आवारा, आह, श्री 420, जागते रहो और चोरी-चोरी जैसी यादगार फिल्में शामिल हैं।

 

राजकपूर को नरगिस कहती थी ‘पिंकी’
17raj-kapoor2

लेखक टीजेएस जॉर्ज की किताब 'द लाइफ एंड टाइम ऑफ नर्गिस' के मुताबिक दोनों की पहली मुलाकात का ज़िक्र करते हुए नर्गिस ने अपनी दोस्त नीलम को बताया- नीली आंखों वाला एक मोटा-सा ‘पिंकी’ घर आया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान नर्गिस और राज एक दूसरे के बेहद करीब हो गए। नरगिस भी राज को पसंद करने लगीं थी। उन्होंने अपनी दोस्त नीलम से कहा था कि पिंकी अब मेरे साथ तरोताज़ा दिखने लगा है।

 

नरगिस ने बेच दी सोने की चूड़ियां
0

लेखिका मधु जैन की किताब 'द कपूर्स' के मुताबिक – जब बरसात बन रही थी , नर्गिस पूरी तरह से राज कपूर के लिए समर्पित हो चुकी थीं। यहां तक कि जब स्टूडियो में पैसे की कमी हुई तो नर्गिस ने अपनी सोने की चूड़ियां बेचीं। उन्होंने दूसरे निर्माताओं की फिल्मों में काम करके आर.के फिल्म्स की खाली तिजोरी को भरने का काम किया। आर. के वाकई नर्गिस-राजकपूर का एक बैनर था। वह एक साझेदार थी।

 

शब्दों ने डाल दी दरार
21rk-films2

राजकपूर और नर्गिस के बीच अलगाव की पहली दरार रूस यात्रा के दौरान आई। तब तक 'आवारा' रूस की अघोषित राष्ट्रीय फ़िल्म हो चुकी थी। राज कपूर का मॉस्को के ऐतिहासिक 'लाल चौराहे' पर नागरिक अभिनंदन किया गया। उसी रात राज कपूर ने नर्गिस से कहा 'आई हैव डन इट' और इसके पहले हर सफलता पर राज कपूर कहते थे 'वी हैव डन इट'। अनजाने में कहे गए एक शब्द ने उनके संबंधों में दरार डाल दी। वर्षों की अंतरंगता पर यह एक शब्द भारी पड़ गया।

 

आखिरी फिल्म
nargis--621x414

1956 में आई फिल्म 'चोरी चोरी' नरगिस और राजकपूर की जोड़ी वाली अंतिम फिल्म थी। हालांकि राजकपूर की फिल्म 'जागते रहो' में भी नर्गिस ने अतिथि कलाकार की भूमिका निभाई।

 

शादीशुदा थे राजकपूर
hgjfugvufhgutghiv

शादीशुदा थे राजकपूर इसलिए नहीं की नरगिस से शादी। जब नरगिस 19 साल की थीं तब उनका राजकपूर के साथ रिश्ता जुड़ा। धीरे-धीरे ये रिलेशन प्यार में बदल गया। बाद में नरगिस को इस बात का अहसास हुआ कि ये प्यार एकतरफा और फिज़ूल है। वहीं राजकपूर नर्गिस के रुझान को लेकर उदासीन ही बने रहे। इसकी वजह ये थी कि राजकपूर शादीशुदा थे और वो अपनी पत्नी कृष्णा कपूर और बच्चों को छोड़कर नर्गिस से शादी नहीं कर सकते थे।
 

स्टूडियो को जस का तस रखा गया
hqdefault

कहते हैं जब नर्गिस आरके स्टूडियो और राज कपूर की जिंदगी से निकल गई थीं तब भी कई सालों तक इस कमरे को वैसे ही रखा गया जैसा कि वो छोड़ गई थीं।

 

मदर इंडिया ने बदली नर्गिस की जिंदगी
Actor Sunil Dutt, Sanjay Dutt and actress Nargis. Express archive photo

1957 में आई फिल्म मदर इंडिया ने नर्गिस के करियर और जिंदगी को एक नया मोड़ दिया। कई साल पहले फिल्म 'आग' के दौरान उनकी जिंदगी में राज कपूर आए थे। अब 11 साल बाद एक और आग लगी और नरगिस की जिंदगी में आए सुनील दत्त। मदर इंडिया के एक सीन को शूट करते हुए जब नर्गिस आग में फंस गईं तो इससे पहले कि कोई दुर्घटना हो पाती सुनील दत्त भागते हुए आए और आग में कूद पड़े। सुनील दत्त ने न सिर्फ़ नर्गिस की जान बचाई बल्कि उनका दिल भी जीत लिया। 11 मार्च 1958 को नर्गिस और सुनील दत्त ने शादी कर ली।

 

सिगरेट से खुद को जलाया
rajkapoor1_aag-jun2

जब उन्हें पता चला कि नर्गिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली है तो वो आपे से बाहर हो गए। वह अपने दोस्तों के सामने ही फूट-फूटकर रोने लगे अफवाह तो ये भी थी कि उन्होंने जलती हुई सिगरेट से खुद को जलाकर ये जानने की कोशिश की कि कहीं वो कोई सपना तो नहीं देख रहे।

 

नर्गिस की आखिरी यात्रा पर भी थे साथ
fgherfhgerhgfvb

नर्गिस सुनील द्त के साथ अपनी ज़िंदगी में बेहद खुश थीं लेकिन शादी के कई साल बाद खबर आई कि नर्गिस को कैंसर है। नर्गिस की बीमारी ने पूरे दत्त परिवार को हिलाकर रख दिया। सुनील दत्त ने दुनिया के बेहतरीन डॉक्टरों से उनका इलाज करवाया लेकिन 3 मई 1981 को नर्गिस ज़िंदगी की जंग हार गईं। उनके आखिरी सफर पर अंतिम विदाई देने वालों में राज कपूर भी थे।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree