Home Omg Oh Teri Ki Bollywoodmeet Nawazuddin Siddiqui The Farmer This Is Not A Film Set

जब नवाज़ुद्दीन मुज़फ्फरनगर के अपने गांव में खेती करने पहुंच गए

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Fri, 28 Oct 2016 06:44 PM IST
विज्ञापन
nawazuddin3
nawazuddin3 - फोटो : Nawaz/facebook
विज्ञापन

विस्तार

नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी ऐसे ही स्टार नहीं बन गए हैं। खूब पापड़ बेला है उन्होंने अपनी ज़िन्दगी में। ये बॉलीवुड पहुंच के उसके बाद पापड़ झेलने वाली बात नहीं कर रहा हूं। उसके पहले भी खूब पापड़ बेल चुके हैं।

रहने वाले हैं, उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना गांव के। 9 भाई बहन थे पूरे। केमिस्ट्री में ऑनर्स किया। फिर कहीं केमिकल फैक्ट्री में कुछ दिन काम भी किया। बीच-बीच में जब घर आते तो कभी-कभार मौका मिलता तो खेती-बारी भी करते ही थे।

source source

फिर नौकरी छोड़ के दिल्ली पहुंच गए। पता नहीं कहां पहुंचने का इरादा था। यहां पहुंच के सेक्योरिटी गार्ड का भी नौकरी किए। बाद में एनएसडी(NSD) में एडमिशन मिल गया तो वहां से एक्टिंग सीखा। और फिर पहुंच गए मुंबई। वहां भी कई साल तक धक्के खाए। और फिर अंतिम में जब छोटा-मोटा काम मिलने लगा तो उसी से अपनी ऐसी पहचाना बनाई की आज पूरा हिन्दुस्तान दीवाना है।

source source

लेकिन इतना कुछ होने के बाद भी नवाज़ अपनी मिट्टी से अलग नहीं हुए। अभी भी जब घर पहुंचते हैं तो खेत में उतर जाते हैं। ट्रेक्टर लेके। कहते हैं। ये काम हमारा पुश्तैनी काम है।

nawazuddin 5

और कहते हैं, 20 साल तक मैंने ये काम किया है। इसे ऐसे कैसे छोड़ दूं। उसी की कुछ फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वो हम उठा लाए आपके लिए।

nawazuddin4

ये किसी फिल्म की शूटिंग नहीं चल रही है। ये नवाज़ अपने खेत में सरसों बो रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले वो कान फिल्म फेस्टिवल गए थे। वहीं से वो सेंट्रल पाइवोट सिस्टम से खेती सीख कर आए थे। जिसको वो अपने खेत में लगा कर देख रहे थे। साथ ही कुछ गांव वालों को भी सेंट्रल पाइवोट सिस्टम के बारे में बताया।

nawazuddin3


हमारे यहां तो लड़के गांव से शहर जा के एक नौकरी कर लेते हैं तो घर पहुंच के बोकराती झाड़ने लगते हैं। और एक ये आदमी है चाहे तो बिना गांव गए भी इसकी ज़िन्दगी आराम से कट सकती है। लेकिन अब भी ये अपनी विरासत बचाने में लगा है। सलाम है इस कलाकार को और साथ ही देश के इस आम नागरिक को भी।

 

पढ़ते रहिए Firkee.in


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree