Home Fun Britisgh Era Bunker Found Under Mumbai Raj Bhawan Have 13 Rooms Inside

मुंबई राज भवन के अंदर एक दीवार तोड़ा गया टनल खोजने के लिए, अंदर मिला 13 कमरों का बंकर

Updated Wed, 17 Aug 2016 11:07 AM IST
विज्ञापन
Untitled
Untitled
विज्ञापन

विस्तार

मुंबई के राज भवन के नीचे एक 150 मीटर लंबा पूरा का पूरा बैरक मिला है। राज भवन मतलब जहां राज्यपाल रहते हैं। जो कि पिछले कई सालों से बंद पड़ा हुआ था। सबसे मज़ेदार बात ये हुई कि जो गेट के सामने की दीवार थी उसे तोड़ा गया था, एक 150 मीटर लंबा टनल होने की ख़बर पर। लेकिन सब का दिमाग उड़ गया, जब दीवार टूटने के बाद सामने आया लगभग 20 फीट उंचा दरवाज़ा। ये बात हम नहीं कह रहे स्वयं मुख्य मंत्री जी और राज्यपाल महोदय बताए हैं।
mumbai

कैसे क्या हुआ? कहां से आया आइडिया?

महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं, विद्यासागर राव। उनके यहां राज भवन में कम करते हैं एक पियून। नाम है 'विलास मोरे'। सबसे ख़ास बात विलास के पापा भी राजभवन में ही काम करते थे। तो विलास और राज्यपाल महोदय के जो पीआर ऑफिसर हैं, उमेश काशीकर, पीआर ऑफिसर का मतलब जो उनका मीडिया और पब्लिक मीटिंग का काम देखते हैं.. ये लोग बहुत टाइम से राज्यपाल विद्यासागर राव साहब को इस टनल के बारे में बताते रहते थे।
mumbai tunnel
तो 12 अगस्त को राव साहब ने कहा देखा जाये कितना दम है बात में। और राजभवन के पूरब की तरफ बनी एक दीवार तोड़ी गई। और जैसे ही ये दीवार टूटी सबकी आंखें खुली रह गईं। क्यों?
mumbai tunnel2
क्योंकि वहां से सिर्फ़ एक टनल की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन अंदर पूरा का पूरा एक बैरक निकला। वो भी पूरी व्यवस्था के साथ। सामने 20 फीट का गेट। अंदर पानी निकलने और हवा जाने की व्यवस्था। लाइट जाने का जुगाड़, सब कुछ।
  mumbai tunnel1
इसके बाद सब लोग मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल तक सब घूमने पहुंचे। मुख्यमंत्री जी ट्विटर पर फोटो भी शेयर किए। मुंबई से एक अख़बार निकलता है, मुंबई मिरर। उससे बात कर रहे थे, राज्यपाल महोदय।

कहते हैं, अंदर जो दिखा हमलोग चौंक गए एकदम से। पीडब्ल्यूडी वालों ने अंदर जा कर जांच किया। लाइट वगैरह सब लगाया। मैं और मेरी पत्नी 16 अगस्त को देखने गए। और अंदर कई कमरे थे। आर्कियोलॉजी वालों को भी बता दिया गया है। जिससे पता चल सके कि ये कब का बना हुआ है। और मेरा तो प्लान है कि इसे म्युज़ियम बना दिया जाए, लेकिन उसके लिए बहुत कुछ देखना पड़ेगा।"

क्या मिला अंदर?

12 अगस्त को जब पीडब्ल्यूडी वालों ने टेम्पररी दीवार तोड़ी तो सब भौंचक रह गए। अंदर 13 कमरे थे अलग-अलग साइज़ के। बीच में एक लम्बा पैसेज और दोनों तरफ से कई छोटे-बड़े कमरे। करीब 5000 स्क्वैयर फीट एरिया में फैला है ये पूरा बंकर। अंदर कमरों पर बोर्ड लगे हैं गन शेल, शेल स्टोर, खोखे के लिए अलग स्टोर, शेल लिफ्ट, पंप हाउस और वर्कशॉप। अब अंदाज़ा आप लगा सकते हैं। अंदर कितना कुछ था।
https://youtu.be/Pn2gvXgRiOM

राजभवन पहले क्या था, मतलब आज़ादी से पहले?

राज भवन जिसको कि पहले 'गवर्नमेंट हाउस' भी बोला जाता था। आज़ादी से पहले 1885 के बाद से गवर्नर्स का स्टे रहा है। मालाबार हिल्स की ये बिल्डिंग 1885 से पहले गर्मियों के लिए गवर्नर का निवास हुआ करता था। लेकिन लॉर्ड रे जब गवर्नर बन कर आए तब इसे पर्मानेंट आवास बना दिया गया था।

अब आगे जो होगा सो देखा जाएगा। अभी कहानी यहीं खत्म होती है। बाकी और भी किस्सों कहानियों के लिए पढ़ते रहिए firkee.in


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree