Home News A Twist To The Story Of A Kerala Man Who Fed Two Hungry Street Kids

केरल के होटल में भूखे बच्चों को खाना खिलाने वाले शख्स की कहानी में आया ट्विस्ट

Updated Fri, 22 Jan 2016 07:10 PM IST
विज्ञापन
bill--pic]_56a1da72d5887
bill--pic]_56a1da72d5887
विज्ञापन

विस्तार

केरल के होटल सबरीना में भूखे बच्चों को खाना खिलाने वाले शख्स की कहानी सोशल मीडिया में बहुत वायरल हो रही है। इसकी वजह ये थी कि भूखे बच्चों को खाना खिलाने के बाद जब उस शख्स ने होटल का बिल देखा तो उसकी आंखे भर आईं क्योंकि बिल में अमांउट की जगह लिखा था कि 'हमारे पास कोई ऐसी मशीन नहीं जो इंसानियत का बिल बताती हो' - आप सदैव खुश रहें'। 12565499_1063649043685488_27680614318651523_n-700x877 ...लेकिन लगता है यहां तो माजरा ही कुछ और है, इंटरनेट पर आ रहीं खबरो के अनुसार जब केरल के होटल सबरीना के स्टाफ से बात की गई तो पता चला कि उस होटल के कैशियर तो क्या किसी को इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इससे भी चौंकाने वाली बात तो तब हुई जब खाने खिलाने वाले शख्स जिसका नाम अखिलेश कुमार बताया जा रहा था उनसे बात हुई। Untitled-1अखिलेश दुबई में एक इंजीनियर हैं। उन्होंने बताया कि ये घटना अभी की नहीं 2013 की है जब वो केरल में रहते थे, और ये होटल उनके घर के नजदीक ही हुआ करता था। तब उन्होंने दो भूखे बच्चों को खाना खिलाया था और ये कहानी तो उन्होंने 2013 में ही लिख ली थी, लेकिन शेयर इसे अभी किया है। बिल की असलियत अखिलेश ने बिल की बात पर बताया कि वो जो बिल जिस पर मानवता नापने की मशीन वाली बात लिखी थी वो फेक थी। उसने गूगल से होटल सबरीना के ऐसे ही किसी बिल की फोटो डाउनलोड की, जिस पर ज्यादा कुछ लिखा हुआ दिख ना रहा हो, और उस पर  'हमारे पास कोई ऐसी मशीन नहीं जो इंसानियत का बिल बताती हो' - आप सदैव खुश रहें' लिख दिया। फिर इसकी फोटो ली और अपनी पोस्ट के साथ अपलोड कर दिया। होटल का असली बिल तो उनसे कब का गुम चुका था। और क्योंकि यह बात 2013 की थी तो इस बात में कोई आश्चर्य नहीं कि होटल वालों को ऐसी कोई घटना याद नहीं है। जो भी हो, इसी बहाने 2013 की इस कहानी से 2016 में मानवता की एक प्यारी कहानी ने लोगों को कुछ तो सिखाया ही होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree