Home News Man Digged His Brother House After A Dream

शख्स को आया ऐसा सपना कि खोद डाला भाई का पूरा घर

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नीलम त्रिपाठी Updated Thu, 12 Nov 2020 08:11 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

लोग अपने सपने पूरे करने के लिए क्या नहीं करते, दिन-रात मेहनत करते हैं, अपना सब-कुछ दांव पर लगा देते हैं। बशर्ते, वो सपना खुली आंखों से देखा गया हो ना कि बंद आंखों से क्योंकि अगर आप बंद आंखों से सपने देखोगे तो किसी का घर खोद डालोगे। 
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक व्यक्ति ने सोना निकलाने के चक्कर में अपने भाई का पूरा घर खोद डाला। दरअसल, उस शख्स को रात में सोते वक्त सपना आया था कि उसके भाई के घर में सोना गड़ा हुआ है। इसके बाद वो शख्स अपने 4 दोस्तों को लेकर भाई के घर जा पहुंजा और उसका पूरा घर खोद डाला। गांववालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
अब अगर आप सपने में कुछ भी देखेंगे तो क्या कुछ भी कर देंगे। बात दरअसल ऐसी है कि लखनऊ के ग्राम निजामपुर में अमरजीत साहू अपने परिवार के साथ रहते हैं। अमरजीत साहू के भाई हरिराम साहू को देर रात सपना आया कि उसके भाई अमरजीत के पुराने घर में सोने से भरा घड़ा जमीन में गड़ा हुआ है। आरोपी हरिराम साहू ने इस सपने को सच मान लिया और अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर रात में ही अपने भाई का घर खोद डाला।
हालांकि खुदाई देख गांववालों ने पुलिस को इस बात की सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पांच लोगों को यह कृत्य करने पर गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। इससे पहले हरिराम साहू ने पुलिस को बताया कि उसे सोने के संबंध में सपना आया था। तब उसने गुरु जी सहित सबको बुलाया था। सभी ने कहा कि वहां खुदाई की जाए। तब उन्होंने पूरा घर खोद डाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree