Home News Omg Most Haunted Roads And Highways In India

भारत के ये 10 हाइवेज़ माने जाते हैं हॉन्टेड, रात को गुज़रने से डरते हैं लोग

Updated Wed, 21 Sep 2016 05:19 PM IST
विज्ञापन
bgkarak
bgkarak
विज्ञापन

विस्तार

कुछ रास्ते ऐेसे होते हैं जिनसे होकर आपको गुज़रना ही पड़ेगा और अगर आपको पता चले कि वो हॉन्टेड है तो?

अगर आप किसी सुनसान हाईवे पर रात में ड्राइव कर रहे हों और रास्ते से गुज़रते हुए आपके शरीर में खुद-ब-खुद कंपकंपी छूटने लगे तो...

Opener_HauntedRoadहम आपको किसी फिल्म या सीरियल की स्क्रिप्ट नहीं सुना रहे हैं, ये सच्चाई है। और ये हाईवे भी कहीं किसी और देश में नहीं, बल्कि भारत में ही हैं। इन्हें HAUNTED HIGHWAYS माना गया है क्योंकि इनसे जुड़े डर के किस्से काफी मशहूर हैं, जो अक्सर सुनने को मिलते हैं। भले हम भूतों पर यकीन न करते हों फिर भी एक बार जान लीजिए इन हाईवेज़ के बारे में।

1. स्टेट हाईवे-49, ईस्ट कोस्ट रोड (State Highway-49, East coast road)scary-road-1024x683-460x250

इस लिस्ट में No.1 पर आता है स्टेट हाइवे-49, यह दो लेन का हाईवे है जिसे East Coast Road (ECR) के नाम से भी जाना जाता है, जो कि पश्चिम बंगाल को तमिल से जोड़ता है। चेन्नई से पांडिचेरी के बीच का ये रास्ता एक महिला भूत की वजह से काफी डरावना है, खासकर रात में। ड्राइवरों ने बताया है कि रात में अचानक एक सफेद साड़ी पहनी औरत दिखाई देती है, जिससे उनका ध्यान टूट जाता है और एक्सीडेंट हो जाता है। एक और बात, औरत दिखने के बाद ही ड्राइवरों को महसूस होता है कि रात का तापमान अचानक गिर रहा है और रोड भी सिकुड़ रही है।

2. रांची-जमशेदपुर NH-33 (Ranchi Jamshedpur Highway-33)scary-road

NH-33 देश का एकमात्र ऐसा हाईवे है, जहां हादसे स्वाभाविक कम अस्वाभाविक रूप से ज्यादा होते हैं। सीधे शब्दों में कहें तो इस रास्ते पर भूत की वजह से ज्यादा हादसे होते हैं। इस हाईवे को पार करने में लोग इसलिए भी डरते हैं क्योंकि इसके दोनों कोनों पर मंदिर हैं। ऐसी मान्यता है कि मंदिर में पूजा किए बिना निकलने वाले लोगों को भूत परेशान करते हैं, जिसके नतीजतन हादसे होते हैं। इस हाइवे से गुजरने वाले अधिकांश ड्राइवर्स सफेद साड़ी पहनी एक लंबी औरत देखने का दावा करते हैं।

3. दिल्ली कंटोनमेंट रोड (Delhi Cantonment Road)Delhi-Contonement

इस लिस्ट में आगे है दिल्ली कंटोनमेंट रोड, इस रास्ते पर भी सफेद साड़ी वाली औरत दिखती है। दिल्ली के लोगों के लिए यह रास्ता पहले से ही भूतिया है। यहां से गुजरते वक्त उन्हें डर लगता है, ऐसा उन्होंने कई बार बताया भी है। ऐसा कोई नहीं जो इस रास्ते से गुज़रा हो और उसे यह महिला न दिखाई दी हो।

4. कसारा घाट, मुंबई-नासिक हाइवे (Kasara Ghat : Mumbai Nashik Highway)73139627

मुंबई का एक और रोड है जो बेहद ही डरावना माना जाता है और कहा जाता है कि इस पर भूतों का वास है। मुंबई-नासिक हाईवे का कसारा घाट डरावना है क्योंकि यहां भूत दिखने और अहसास होने के कई किस्से सामने आ चुके हैं। कभी किसी को बिना सिर की बुजुर्ग महिला दिखती है, तो किसी को पेड़ पर बैठा हुआ बुजुर्ग। सड़क के दोनों ओर घने पेड़ होने से रात के वक्त यह रास्ता बेहद डरावना हो जाता है।

5. मार्वे-मड आइलैंड रोड (Marve-Mud Island Mumbai)item833731_600px

मुंबई का मड आइलैंड जितना खूबसूरत है, उस तक पहुंचने का रास्ता उतना ही डरावना। यह रास्ता काफी संकरा है और सूनसान भी। लोगों का कहना है कि उन्हें इस रास्ते पर रात में एक शादी का जोड़ा पहने महिला दिखाई देती है, जिसके साथ कुछ डरावनी आवाज़ें भी सुनाई देती हैं।

6. NH-209: सत्यमंगलम वाइल्डलाइफ सेंचुरी कॉरीडोरMain3

इस फॉरेस्ट रिज़र्व से गुजरने वालों को कभी मशहूर चंदन तस्कर वीरप्पन का डर सताता था, लेकिन अब डरावनी आवाज़ें, अनजान परछाइयां और डरावनी रोशनी उन्हें परेशान करती है। यहां से गुज़रने वाले इस भूतिया एहसास से कांप जाते हैं। कुछ तो ये भी कहते हैं कि इस रास्ते पर वीरप्पन का भूत है।

7. कशेदी घाट, मुंबई-गोवा हाइवे (Kashedi Ghat- Mumbai-Goa Highway)5-2-lane-East-Coast-Road

यह इलाका भी बेहद डरावना है। यहां अब सैकड़ों हादसे हुए हैं और कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। ट्रक का गिरना, बस पलट जाना और लोगों की मौत होना आम हो गया है। जो लोग जिंदा बच गए या किसी तरह बच कर निकल गए, वे बताते हैं कि ”रात के वक्त चलती गाड़ी के सामने अचानक एक व्यक्ति आ जाता है और गाड़ी रोकने का इशारा करता है, जिससे संतुलन बनाए रखना काफी मुश्किल हो जाता है। जो ड्राइवर नहीं रुकते उनका एक्सीडेंट हो जाता है।”

8. ब्लू क्रास रोड (Blue Cross Road) 31MP_BLUECROSSROAD_2602935g

अब तो लोग इस रोड पर जाने से भी डरते हैं। चेन्नई की इस रोड पर अचानक आत्महत्याएं बढ़ गई हैं। लोगों का कहना है कि यहां आत्महत्या करने वालों की आत्माएं घूमती हैं। अंधेरा होने पर लोगों ने अनजानी सफेद आकृति दिखने की बात बताई है, जो काफी दूर तक उनके साथ चलती है।

9. दिल्ली-जयपुर हाइवे (Delhi Jaipur Highway)haunted-highways-567d152c83f54_exlst

भानगढ़ से है इस हाइवे का ताल्लुक। भानगढ़ का डरावना किला आपको याद होगा, बता दें ये इसी रास्ते पर है। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर रात के वक्त डरावने किस्से अक्सर सुनने मिलते हैं। यहां से गुज़रने वाले ड्राइवरों का कहना है कि वे बता नहीं सकते कि उन्होंने असल में क्या अनुभव किया खासकर तब जब वे भानगढ़ किले के आसपास होते हैं।

10. बेसेंट एवेन्यू रोड (Besant Avenue Road)kasara-ghat

अफवाह है या हकीकत कहना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन इस रोड़ के भूतिया किस्से भी बहुत फेमस हैं। सुबह होने के तुरंत बाद से चेन्नई का यह रास्ता काफी भीड़ भरा होता है, लेकिन सूरज डूबने के साथ ही यहां डरावनी गतिविधियां शुरू हो जाती हैं। लोगों ने बताया है कि उन्हें महसूस हुआ कि कोई उन्हें थप्पड़ मार रहा है या किसी ने चलते-चलते अचानक उन्हें दूर उठाकर फेंक दिया। ऐसे अनगिनत किस्से हैं, जो हर रोज़ बढ़ रहे हैं।

ध्यान रखें इन 10 जगहों के बारे में जो कुछ भी लिखा गया वह चर्चाओं, किस्सों और अफवाहों पर आधारित है। इनका कोई प्रमाण नहीं है।

Photo Credit:?karakthehaunted.blogspot.com
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree