Home Celebs Gulshan Kumar Story On His Birthday

पिता के साथ जूस बेच कर खड़ी कर दी अरबों की म्युजिक कंपनी!!

Updated Thu, 05 May 2016 11:33 AM IST
विज्ञापन
cover-gulshan-kumar
cover-gulshan-kumar
विज्ञापन

विस्तार

टी-सीरीज म्युजिक के संस्थापक गुलशन कुमार को कौन नहीं जानता। म्युजिक इंडस्ट्री और भजन गायन में अपना एक अलग मुकाम बना चुके गुलशन कुमार का जन्म 5 मई 1951 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ। 12 अगस्त 1997 को अंधेरी, मुंबई के जीतेश्वर महादे मंदिर के बारह गोली मार कर गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई।    

कैसे की जिंदगी की शुरुआत2-gulshan-kumar

गुलशन कुमार के पिता चंद्रभान दुआ दिल्ली के दरियागंज इलाके में एक जूस की दुकान चलाते थे। बचपन से गुलशन ने अपने पिता के साथ दुकान पर काम करना शुरु कर दिया और यहीं से बिजनेस में उनका इंट्रेस्ट जाग गया। 23 साल के उम्र में उन्होने फैमिली के सपोर्ट से एक दुकान खरीदी और रिकॉर्ड्स और ऑडियों कैसेट्स बेचना शुरू कर दिया। आगे बढ़ते हुए उन्होंने नोएडा में अपनी एक कंपनी खोली और देखते ही देखते वो इस इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन गए।    

कैसेट्स बेच कर बनाई अपनी पहचान3-gulshan-kumar

गुलशन कुमार ने अपने ऑडियो कैसेट के बिजनेस को ‘सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड’ का नाम दिया। आज ये पूरी दुनिय में टी-सीरीज के नाम से जाना जाता है। गुलशन कुमार ने ऑरिजिनल गानों को दूसरी आवाजों में रिकॉर्ड कर कैसेट्स कम दामों पर बेचनी शुरु की। जहां दूसरी कैसेट 28-30 रुपए की मिलती थीं, गुलशन कुमार की कंपनी कैसेट्स 18-20 रुपए में उपलब्ध कराती थी। इस दौरान उन्होंने भक्ति संगीत भी रिकॉर्ड करने शुरू किए और वो खुद भजनों के प्रसिद्ध गायक बन गए।    

बॉलीवुड में रखा कदम4-gulshan-kumar

70 के दशक में उनकी कैसेट्स की मांग काफी बढ़ गई थी और वो म्युजिक इंडस्ट्री के सबसे सफल नामों में से एक बन गए थे। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने का मन बनाया और मुंबई की ओर निकल गए। म्युजिक और बॉलीवुड फिल्मों के अलावा, गुलशन कुमार ने हिंदू पौराणिक कथाओं और धार्मिक सीरियल्स को भी प्रोड्यूस किया।    

गुलशन कुमार के नाम पर वैष्णो देवी में भंडारा5-gulshan-kumar

फिल्म इंडस्ट्री में सफल होने के बाद गुलशन कुमार ने अपनी कमाई का एक हिस्सा सोशल काम में खर्च करते थे। गुलशन कुमार न सिर्फ भजन गाते थे, बल्कि धर्म में उनकी गहरी रुची और पक्की आस्था थी। उन्होंने वैष्णों देवा आने वाले भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन करवाया था, और वो आज भी चलता है। यह भंडारा श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में आने वाले भक्तों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराता है। बताया जाता है कि जब अबु सलेम ने गुलशन कुमार से जब हर महीने 5 लाख रुपए देने के लिए कहा तो गुलशन कुमार ने इनकार करते हुए कहा कि इतने रुपए देकर वो वैष्णो देवी में भंडारा कराएंगे।    

गुलशन कुमार की फैमिली6-gulshan-kumar

गुलशन कुमार की मौत के बाद महज 19 साल की उम्र में उनके बेटे भूषण कुमार ने T-Series कंपनी की कमान संभाली। भूषण कुमार सुपर कैसेट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (T- Series) के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर हैं । भूषण ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला से जम्मू-कश्मीर स्थित वैष्णो देवी मंदिर में शादी की थी। गुलशन कुमार की एक बेटी तुलसी कुमार प्लेबैक सिंगर और दूसरी बेटी खुशाली कुमार मॉडल और डिजाइनर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree