Home Omg Oh Teri Ki Coober Pedy An Underground Town

दुनिया का एकमात्र गांव, जहां की पूरी आबादी रहती है ज़मीन के अंदर

Rahul Ashiwal Updated Fri, 11 Nov 2016 06:15 PM IST
विज्ञापन
coober-pedy-bedroom
coober-pedy-bedroom
विज्ञापन

विस्तार

आपने दिल्ली का फेमस मार्केट पालिका बाजार तो देखा ही होगा या उसके बारे में सुना तो होगा ही, दरअसल ये मार्केट इसलिए फेमस है क्योंकि ये पूरा का पूरा अंडरग्राउंड मार्केट है। आपको बता दें कि दुनिया में एक गांव ऐसा भी है जो अंडरग्राउंड ही बना हुआ है, जहां पर सारे लोग अंडरग्राउंड ही रहते हैं ।

यहां के लोग अंडरग्राउंड घरों में रहते हैं
flickr_cc_by_sa

दरअसल दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में एक छोटा-सा गांव हैं 'कूबर पेडी'। इस जगह की खासियत यह है कि यहां के लोग अंडरग्राउंड घरों में रहते हैं। यहां ओपल की कई खदानें हैं। लोग यहां इन्ही ओपल की खाली खदानों में रहते हैं। बाहर से देखने पर यह घर साधारण नज़र आते हैं पर इनके अंदर जाने पर पता चलता है कि यह किसी होटल से कम नहीं है। कूबर पेड़ी के 60 फीसदी लोग अंडरग्राउंड घरों में रहते हैं।

ओपल की कई खदानें
100-Things-You-Have-Never-Heard-Of-16-Painted-Hills-Coober-Pedy-1-of-5

ओपल एक दूधिया रंग का कीमती स्टोन होता है। कूबर पेडी ‘Opal capital of the world’ कहलाती है क्योंकि यहां पर विश्व की सबसे ज्यादा ओपल माइंस है।

कूबर पेड़ी एक रेतीला स्थान
coober-pedy-098

यहां पर माइनिंग का काम 1915 में शुरू हुआ था। कूबर पेडी एक डेज़र्ट एरिया है इसलिए यहां पर गर्मियों में तापमान बहुत ज्यादा और सर्दियों में बहुत कम हो जाता है। इसके कारण यहां रहने वाले लोगों को बहुत तकलीफ़ को सामना करना पड़ता था। इसका यह हल निकाला गया कि लोगों को माइनिंग के बाद खाली बची खदानों में शिफ्ट कर दिया गया।

A.C. की जरूरत नहीं पड़ती
Coober_Pedy_-_Inside_jewelry_shop

कूबर पेड़ी रेतीला स्थान है, लेकिन इन अंडरग्राउंड घरों में न तो गर्मियो में A.C. की जरूरत पड़ती है और न ही सर्दियों में हीटर की। आज यहां पर ऐसे तकरीबन 1500 घर हैं, जिसमें कूबर पेडी की सम्पूर्ण आबादी रहती है। इन्हें 'डग-आउट्स' कहा जाता है।

फर्निश और सारी सुख सुविधाओं से लैस
desktop-1450467191

ज़मीन के नीचे ये घर पूरी तरह से फर्निश और सारी सुख सुविधाओं से लैस है। यहां कई हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग होती रहती है। पिच ब्लैक फिल्म की शूटिंग के बाद प्रोडक्शन ने फिल्म का स्पेसशिप यहीं छोड़ दिया था। अब यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree