Home Cricket India Vs West Indies Is Much More Than A Semi Fimal

एक सेमीफाइनल से कहीं ज्यादा है भारत और वेस्ट इंडीज का यह मैच!!

Updated Thu, 31 Mar 2016 12:32 PM IST
विज्ञापन
cover-ind-vs-wi
cover-ind-vs-wi
विज्ञापन

विस्तार

भारत और वेस्ट इंडीज की टीमें सेमीफाइनल में आपस में भिड़ने वाली हैं। जीतने वाली टीम को ईडन गार्डन का टिकट मिलेगा और हारने वाली टीम के खिलाड़ी मुंबई से ही अपने घर लौट जाएंगे। विंडीज टीम के कप्तान डेरेन सैमी ने शब्दों का वार शुरू कर दिया है, तो टीम इंडिया भी चुप नहीं बैठी। यह मैच 15 खिलाड़ियों के जीवट की परीक्षा 70,000 दर्शको की आवाज से होगी। 6-ind-vs-wiभले ही टीम इंडिया आखरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा कर कॉन्फिडेंस से लबारेज हो, वहीं दूसरी तरफ इतिहास के आंकड़े विंडीज के पक्ष में जाते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का मुकाबला 3 बार हुआ है और भारत उनमें से सिर्फ एक मैच ही जीत सका है। 1-ind-vs-wiवैसे भी भारत और वेस्ट इंडीज के रिश्ते सास-बहू की तरह ही है। भारत की खोज में खोजे गए वेस्ट इंडीज को हरा कर ही भारत ने 1983 का विश्व कप जीता था। विंडीज टीम भारत से बीच दौरे से वापिस लौट गई थी, जिस कारण बीसीसीआई ने वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड से हर्जाना मांगा था। लगभग सभी विंडीज खिलाड़ी आईपीएल में भारत में काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। तो इस वजह से समीकरण दोनों के लिए खट्टे-मीठे हैं। जानिए क्या रहा है टी-20 विश्व कप में इन दोनो के टकराव का नतीजा:

1. टी-20 वर्ल्ड कप 20093-ind-vs-wi

लॉर्ड्स में खेले गए इस मुकाबले में धोनी और गेल की सेना आपस में टकराई थी। टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए इंडिया ने गंभीर, रोहित और रैना के विकेट जल्दी ही खो दिए, मगर युवराज के 66 और युसुफ पठान के 31 रनों के चलते भारत ने 20 ओवर नें 153/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लेंडल सिमंस और ड्वेन ब्रावो के की शानदार पारियों के चलते वेस्ट इंडीज 7 विकेट से मैच जीत गई।

2. टी-20 वर्ल्ड कप 20105-ind-vs-wi

किंगस्टन ओवल में भारत और वेस्ट इंडीज फिर टकराए। फिर इंडिया ने टॉस जीता मगर इस बार फील्डिंग की। गेल 2 रन से शतक से चूक गए, मगर उनकी 98 रनों की तूफानी पारी के चलते भारत को 170 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में भारत 40 रन पर तीन विकेट गंवा चुका था। रैने के 32 और धोनी के 29 रनों के चलते टीम इंडिया का फाइनल स्कोर 155 तक ही पहुंच सका। वेस्ट इंडीज एक बार फिर 14 रनों से जीत गई।

3. टी-20 वर्ल्ड कप 20142-ind-vs-wi

दोनों टीमें एक बार फिर भिड़ी मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में। डेरेन सैमी की कप्तानी में धोनी ने विंडीज को पहले बैटिंग करने के लिए बुलाया। मिश्रा (2/18) और जड़ेजा (3/48) की कसी हुई बॉलिंग के कारण भारत ने 20 ओवर खत्म होने पर विपक्ष को 129 पर ही रोक लिया। जवाब में रोहित शर्मा के 62 रनों और कोहली के 54 रनों ने भारत को सात विकेट से जीता दिया। 4-ind-vs-wiतो यह था टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज की टी-20 वर्ल्ड कप का इतिहास। देखते हैं आज का सास-बहू का महामुकाबला कौन जीतेगा!!
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree