Home Facts Gustave Eiffel And The Eiffel Tower

जानिए क्यों अपना ही 'एफिल टावर' नष्ट करना चाहता था फ्रांस

Updated Tue, 15 Dec 2015 12:55 PM IST
विज्ञापन
17591-Construction-Of-The-Eiffel-Tower
17591-Construction-Of-The-Eiffel-Tower
विज्ञापन

विस्तार

फ्रांस की पहचान माना जाने वाले एफिल टावर अपनी खुबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर है। आज भी पैरिस आनेवाला हर व्यक्ति एफिल टावर के रुप में खिलौने साथ लेकर जाता है। इस टावर को बनवाने वाले गुस्ताव एफिल  का आज जन्मदिन है। लेकिन क्या आप जानते हैं एफिल टावर के बारे में ये दिलचस्प बातें।

क्रांति के सौ साल

08bbb1d4902557788b15c247c6b81e60फ्रांसीसी क्रांति के सौ साल पूरे होने के अवसर पर 26 जनवरी, 1887 को पैरिस के एफिल टावर की नींव रखी गयी थी। एफिल टावर को 1887 से 1889 के बीच बनाया गया।

मात्र 20 साल के लिए बना था यह टावर

BN-IO248_tower0_J_20150522095343उस समय की योजना के अनुसार केवल बीस साल के लिए ही पैरिस में एफिल टावर रहने की अनुमति दी गयी थी। याने की 1909 में तय समय-सीमा पूरी हो जाने के बाद इसे गिरा दिया जाना था। लेकिन बीस सालों में टावर की लोकप्रियता ऐसी बढ़ी कि इसे गिराने का विचार रद्द कर दिया गया।

गुस्ताव एफिल ने बनाया था टावर

foto-4-slide-art+?culo-semanalगुस्ताव एफिल ने इस टावर को बनवाया था। काम पूरा होने के बाद एफिल टावर के ऊपर फ्रांस का झंडा लगाया गुस्ताव एफिल ले ही लहराया था।

ये आयरन लेडी भी है

Romantic-City-Paris-Eiffel-Tower-Wallpaper-HD-6लोहे से बने एफिल टावर को आयरन लेडी  के नाम से भी जाना जाता है। इसके निर्माण के लिये 7,300 टन लोह का इस्तेमाल हुआ। तीन सौ मीटर से अधिक ऊंचाईवाले एफिल टावर को तब सबसे ऊंची इमारत का खिताब मिला। इसकी किमत 77,99,401.31 गोल्ड फ्रैंक है।

पहला रेडियो प्रसारण

000019fa_big1921 में यहीं से फ्रांस में पहला रेडियो प्रसारण हुआ था।

हिटलर के निशाने पर था टावर

hith-eiffel-tower-iStock_000016468972Largeदूसरे विश्व युद्ध के दौरान इस टावर पर खतरा मंडरा रहा था। फ्रांस की सेना को इस बात का डर था कि हिटलर की सेना एफिल टावर को सूचना निकलवाने के लिए इस्तेमाल कर सकती है। ऐसे में एफिल टावर को नष्ट करने की फैसला कर लिया गया था, लेकिन एफिल टावर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

करोड़ो की पसंद

Paris 3 - 1920 120025 करोड़ लोग अब तक इस इमारत को देख चुकें है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree