Home Facts Salman Good Vs Bad Boy

Good और Bad का Combo हैं सलमान

Rahul Ashiwal Updated Wed, 18 Jan 2017 06:50 PM IST
विज्ञापन
salman-khan
salman-khan
विज्ञापन

विस्तार

जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को 18 साल पुराने आर्म्स एक्ट के केस से बरी कर दिया है। खैर सलमान खान ने जब से इंडस्ट्री में कदम रखा है तब से कभी अच्छी तो कभी बुरी वजहों से वो चर्चा में आते रहे हैं। जो भी हो आज बॉलीवुड में सफलता का दूसरा नाम सलमान खान हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो सलमान को गुड और बैड का एक परफेक्ट combo कहा जा सकता है। ज़रा नज़र डालिए की किन वजहों से हम उन्हें कह रहे हैं Good और किन वजहों से Bad...

चिंकारा शिकार मामला
2

विवादों के साथ सलमान खान का नाता सबसे पहले वर्ष 1998 में जुड़ा, जब 'ब्लैक बक', यानि काले हिरण के शिकार का आरोप सलमान पर लगा। इस मामले में सलमान के साथ सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और तब्बू भी घेरे में आए थे, लेकिन सलमान की छवि तब ज़्यादा खराब हुई, जब उन्हें इस मामले में कुछ दिन जेल में बिताने पड़े।

हिट एंड रन
1

28 सितंबर 2002, को लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए गिरफ्तार किए गए, उनकी कार से मुंबई में सड़क के फुटपाथ पर सो रहा एक व्यक्ति मारा गया और अन्य तीन इस दुर्घटना में घायल हो गए। उनके खिलाफ जानबूझकर अपराध करने के लिए आरोप लगाए गए किंतु बाद में उन्हें छोड़ दिया गया और उन्हें दोषी नहीं पाया गया।

ऐश्वर्या राय के साथ विवाद
salman-ash

इसके बाद सलमान की छवि पर 'बिगड़ैल' का ठप्पा तब लगा, जब बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के साथ कथित रिश्ते के दौरान उन पर फिल्म सेट पर पहुंचकर और ऐश्वर्या के घर में मारपीट करने के आरोप लगे, और पिता सलीम खान को मीडिया के सामने आकर सफाई पेश करनी पड़ी।

विवेक ओबरॉय को धमकी
vivek

वर्ष 2003 में अभिनेता विवेक ओबरॉय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सलमान खान पर धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए, इन सब आरोपों के बीच सलमान की छवि बिगड़ती और बिगड़ती गई।

अभिनेत्री कैटरीना कैफ से विवाद
katrina-kaif-and-salman-khan

सलमान जहां भी जाते है, तो अपनी एक्स कैटरीना की फिरकी लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते, इससे गुस्सा होकर कैटरीना ने हाल ही में सलमान को नसीहत दी है कि वो सार्वजनिक उनका मजाक बनाना बंद करें। वर्ष 2008 में सलमान खान के करीब रहीं कैटरीना कैफ के जन्मदिन पर भी कुछ तस्वीरें जारी हो गईं, जो विवाद का कारण बनीं। यह वही पार्टी थी, जिसमें सलमान खान और शाहरुख खान के बीच बड़ा झगड़ा हुआ।

शाहरूख के साथ विवाद
SRK

सलमान और शाहरूख का झगड़ा किसी से नहीं छिपा हैं। खबरें आईं थी कि कैटरीना कि बर्थडे पार्टी में इन दोनों में कथित तौर पर मारपीट भी हुई। लेकिन अब माना जाता है कि दोनों में फिर से सुलह हो गई हैं।


अब ज़रा कुछ अच्छे कामों पर नज़र

बीइंग ह्युमन
Chillar_Party_kids_with_Salman_Khan

सलमान ने अपने फाउंडेशन बीइंग ह्युमन के माध्यम से और उससे इतर बहुत सारे लोगों की मदद की है। उन्होंने समाज के लिए जबरदस्त काम किया है। उनकी चैरिटी संस्था बीइंग ह्युमन ने 700 से ज्यादा बच्चों की सर्जरी का खर्च भी उठाया है, जिसमें 47 करोड़ से भी ज्यादा का खर्चा हुआ था।

पीड़ितों को मुआवजा
news_1435241977_aa3fa19e92ac0aeac4cadc_1

हिट एंड रन मामले में पीड़ितो को सलमान मुआवजा भी देने को तैयार है, उनका कहना है की वो उनका दर्द समझ सकते है, इसलिए उनकी मदद करना चाहते हैं।

सबा और फराह की मदद
saba-farah

पटना की रहनेवाली सिर से जुडी दो बहनें सबा और फराह के इलाज और जिंदगी के खर्चे का जिम्मा भी सलमान ने उठाया है, सलमान ने उन्हें कहा था कि तुम्हारा भाई तुम्हारे साथ है।

गणपति पूजा
salman-khan_640x480_61442642947

सलमान हमेशा अपने घर गणपति बिठाते हैं और पूजा करते हैं, क्योंकि सलमान की मां हिंदू है, और सलमान खान खुद हिन्दू, मुस्लिम एकता के प्रतीक माने जाते हैं।

फैन से मिलने पहुंचे हॉस्पिटल
B22_IMG-20151209-WA0021

पाकिस्तान से लीवर ट्रांसप्लांट कराने दिल्ली आए सलमान के नन्हें फैन अब्दुल बाशित जब हॉस्पिटल से डिसचार्ड हुए तब खुद सलमान उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुंच गए और एक बार साबित किया की उनका दिल बहुत बड़ा हैं और अपने फैंस को वो महत्व देते हैं। खैर जो भी हो...उनकी फिल्में मनोरंजन तो खूब करती हैं..है ना!
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree