Home Facts Unusual Laws Of The World

क्या आप जानतें हैं दुनिया के ये अजीबोगरीब कानून?

Updated Mon, 26 Oct 2015 06:48 PM IST
विज्ञापन
1-cover-law
1-cover-law
विज्ञापन

विस्तार

कानून किसी भी देख की आंतरिक सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। देश के नागरिकों की सुरक्षा और अधिकारों की दृष्टि के साथ ही उसके शासन की शक्ति का सबसे बड़ा शस्त्र कानून ही है। लेकिन कभी कभी लोक नियंत्रण के ये कानून लोगों के गले की फांस भी बन जाते हैं। यदि आप इस बात से सहमत नहीं, तो हम आपके बताते हैं दुनिया में कितने अजीब कानून भी हैं: फ्रांस में महिलाओं के पैंट पहनने पर पाबंदीfrance1799 में पैरिस में महिलाओं के सार्वजनिक स्थल पर पैंट पहनने पर रोक लगी थी। पैंट पहनने के लिए उन्हें पुलिस से विषेश अनुमति लेनी पड़ती थी। इसको दो बार संशोधित भी किया गया ताकि महिलाएं घुड़सवारी कर सकें या साइकिल चला सकें। लेकिन 2013 में फ्रांस की सरकार ने इस 214 साल पुराने कानून को हटा दिया। ओक्लाहोमा में आप कुत्तों के सामने अजीब चेहरे नहीं बना सकतेoklahomaजी हाँ, यह बिल्कुल सच है। यदि आप ओक्लाहामा के रहने वाले हैं, तो आप अपने कुत्ते के सामने अजीब चेहरे नहीं बना सकते। ऐसा करने पर आपको जेल या जुर्माना या दोनों हो सकता है। साउदी अरब में महिलाएं गाड़ी नहीं चला सकतींSaudi-Arabदुनिया में साउदी अरब इकलौता देश है जहां महिलाओं का गाड़ी चलाना गैरकानूनी है। हालांकि अभी महिलाएं वहां वोट भी नहीं डाल सकतीं। हालांकि वहां के शहनशाह अबदुल्ला को कहना है कि 2015 से महिलाएं वहां वोट देने के साथ चुनाव भी लड़ सकेंगी। मिनेसोटा का अजीब कानूनminnesita-USमिनेसोटा, अमेरिका में एक बेहद ही अजीब कानून है। आप महिलाओं और पुरुषों के अंतर्वस्त्र एक ही रस्सी पर नहीं सुखा सकते। वैटिकन और फिलीपींस में तालाक गैरकानूनी हैphilipines-and-vaticanयदि आप वैटिकन या फिलीपींस के नागरिक हैं तो आप तालाक नहीं ले सकते। इन दो देशों में तालाक गैर-कानूनी है। वैटिकन में आप चाहें तो भी आप तालाक नहीं ले सकते। फिलीपींस में वहां के निवासी तालाक नहीं ले सकते। केवल मुस्लिम नागरिकों को ही विशेष परिस्थितियों में यह अनुमति है। जापान नें मोटो होना अपराध हैjapanसुनने में जरूर अजीब और मजाकिया लगे किंतु यह है सच। सूमो रेसलिंग की धरती जापान में मोटा होना गैर कानूनी है। जापान के ‘मेटाबो कानून’ के अनुसार 40 साल की उम्र के बाद पुरुषों की कमर 32 इंच और महिलाओं की कमर 36 इंच से अधिक नहीं हो सकती। हालांकि ऐसा होने पर जुर्माना कंपनी या सरकार पर लगता है। डेनमार्क की ‘मेहमान नवाजी’ कानून denmarkडेनमार्क बेहद शानदार देश है। यहां की मेहमान नवाजी भी बेहद शानदार है। डेनमार्क में अपने खाने का बिल तब तक चुकाना अनिवार्य नहीं, जब तक आपका पेट और मन न भर जाए। यदि आपका पेट और मन न भरे तो आप बिल दिए बिना तुरंत जा सकते हैं। साथ ही डेनमार्क में आपको गाड़ी शुरू करने से पहले यह देखना होगा अगर आपकी गाड़ी के नीचे कोई बच्चा तो नहीं सो रहा। संसद में मरना निषेधbritainबेहद ही अनोखे इस कानून कें अनुसार ब्रिटेन की संसद में मरना निषेध था। हालांकि अब इसे हटा लिया गया है। इस कानून के पिछे तर्क यह था कि ब्रिटेन का संसद, ‘रॉयल पैलेस’ का हिस्सा है। वहां मरने वाला व्यक्ति राजकीय अंतिम यात्रा और शोक का हकदार है। उताह में आप First Cousin से शादी नहीं कर सकतेutahउताह में आप अपने First Cousin से तभी शादी कर सकते हैं यदि दोनों की उम्र 65 साल से ऊपर है। उताह की सरकार के अनुसार 65 के बाद आपका निर्णय त्रुटिहीन होते हैं। Maturity की उम्र रिटायरमेंट के बाद होना अजीब है न! सिंगापुर में च्यूइंग गम गैरकानूनी हैsingaporeसिंगापुर में 1992 से ही च्यूइंग गम खाना कानूनी तौर पर अपराध है। साथ ही वहां च्यूइंग गम के आयात पर भी रोक है। सिंगापुर में केवल निकोटीन गम की ही अनुमति है, वह भी डॉक्टर की अनुमति के साथ। सिंगापुर में च्यूइंग गम खरीदने, बेचने और लाने पर 500 डॉलर का जुर्माना है। है न अजीब...
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree