Home Feminism Feminism 100 Years Old Women Runs Ngo

सिर्फ़ चाय और बिस्कुट खाकर ज़िंदा है ये 100 साल की औरत, चलाती है NGO!

Updated Fri, 30 Sep 2016 03:11 PM IST
विज्ञापन
दग
दग
विज्ञापन

विस्तार

सौ साल की अरुणा मुखर्जी के बारे में शायद आप न जानते हों। जिनका सपना था कि वह एक वृद्ध आश्रम बनाएं। अगर आप उन्हें देखेंगे तो यह पाएंगे कि उनका पूरा चेहरा झुर्रियों से ढका हुआ है हड्डियां कमजोर हो चुकी है लेकिन वह वक्त के आगे मजबूती से खड़ी हुई हैं। उनके इरादों को कोई हिला नहीं पाया है आपको बता दें कि अरुणा ढाका में पैदा हुई थीं और अब असम में रह रही हैं। आज भी जब उनसे विभाजन के बारे में पूछा जाता है तो उनकी आंखों में छुपा दर्द दोबारा से जीवंत हो उठता है।

19-750x500

वह बताती हैं कि कई दिनों तक वह अपने परिवार से दूर रही और यहां तक कि खाना भी नसीब नहीं हुआ। अरुणा पिछले 70 साल से मात्र चाय और बिस्कुट के सहारे ही जिंदा है। वह बताती हैं कि कुछ समय पहले जब वह वृद्ध आश्रम के लिए परमिशन मांगने मेयर के पास गई तो उसमें यह पूछा कि इस वृद्ध आश्रम का संचालन कौन करेगा?? तब अरुणा का जवाब सुनकर मेयर साहब भी चौक गए।

Untitled-design-12

अरुणा जी ने कहा कि इस वृद्ध आश्रम का संचालन वह खुद करेंगी। वृद्ध आश्रम में फाइन आर्ट, संगीत, सिलाई, बुनाई, कढ़ाई, पेंटिंग, सॉफ्ट टॉय बनाना सिखाएंगी। अरुणा जी बताती हैं कि उनकी शादी 20 साल की उम्र में हो गई थी और उनके पति गुवाहाटी के कॉटन कॉलेज में रसायन विज्ञान के विभाग में कार्यरत थे। अभी कुछ दिन पहले उनका निधन हो गया। अरुणा जी के चार बेटे और एक बेटी है उनके 3 बेटों का निधन हो चुका है एक बेटा-बेटी कनाडा में रहते हैं। आज भी उनके जीवन जीने का तरीका हम सबके लिए एक मिसाल है।

ख़ैर सपने अगर नेक हों तो उसे पूरा करने में भगवान भी साथ देता है। शुक्रिया..


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree