Home Feminism 90 Year Old Lay Did Sky Diving For Charity

90 साल की दादी ने लगाई 13 हजार फीट से छलांग, वजह जानकर हक्के बक्के रह जाएंगे आप

Updated Mon, 14 Aug 2017 08:59 PM IST
विज्ञापन
90 year old lay did sky diving for charity
विज्ञापन

विस्तार

हमारी बदलती लाइफ स्टाइल हमारी औसत उम्र के आंकड़े को तेजी से खिसकाती जा रही है। बीमारियों के साथ 60 साल की उम्र पार करने वाले को हम स्वस्थ्य मान लेते हैं। लेकिन शरीर को बुढ़ापा अपने कब्जे में कर लेता है। 90 की उम्र तक तो आते-आते सिर्फ इंतजार ही बाकी रह जाता है लेकिन धरती पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके लिए उम्र सिर्फ संख्या होती है और उससे ज्यादा कुछ भी नहीं। लंदन के किंग्सटन में रहने वाली ऐमी 90 साल की हो चुकी है और उन्होंने कारनामा ऐसा किया कि देखने वालों की आंखें और जीभ बाहर आ गए। 

ऐमी ने अपने बर्थडे के दिन 13 हजार फीट ऊंचाई से छलांग लगा दी। उनका उद्देश्य चंदा 47 हजार चंदा जुटाने का था और उनके इस कारनामें ने उन्हें 80 हजार रुपये इकट्ठे भी करा दिया।  

एमी ने 13 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर जो पैसा जुटाया, वह रॉयल मर्सडेन कैंसर चैरिटी अस्पताल को दिया जाएगा। 2015 में इसी अस्पताल में एमी की 56 साल की बेटी का इलाज हुआ था। उनकी बेटी को स्तन कैंसर हो गया था। 

ऐसे आया आइडिया

ऐमी के पोते 30 साल के टॉम ने पिछले साल अपने जन्मदिन पर स्काई डाइव किया था। यहीं से ऐमी को भी आइडिया मिला। वह उस अस्पताल के लिए कुछ करना चाहती थीं, जहां उनकी बेटी का इलाज हुआ था। एमी के तीन बच्चे, 8 पोते और 11 पड़पोते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree