Home Feminism Actor Model Politician Gul Panag Is Now A Pilot

मॉडलिंग, एक्टिंग और राजनीति के बाद अब पायलट बनीं गुल पनाग!

shweta pandey/firkee.in Updated Wed, 16 Nov 2016 12:41 PM IST
विज्ञापन
ग
विज्ञापन

विस्तार

कई दफा कहा जाता है कि सजने संवरने वाली औरतें कभी साहसिक काम नहीं कर सकती हैं। असल में जिसके पास साहस होता है वो कोई भी काम करने से नहीं डरता। चाहे आदमी हो या औरत। एक मॉडल कभी जहाज उड़ा सकती है? हां बेशक उड़ा सकती है। अगर उसके अंदर ये काम करने का हुनर हो, जुनून हो तो। क्या कोई राजनिती करने वाली महिला पायलट बन सकती है? इसका जवाब भी हां है। वो एक ही महिला है जो भी मॉडल है, एक्टिंग करती है और राजनीति करना भी जानती है, और अब जहाज भी उड़ाने जा रही है। जी हां गुल पनाग का नाम सुना होगा शायद आपने। नहीं जानते अगर तो अब जान लो। वैसे आपने अगर डोर फिल्म देखी होगी तो गुल पनाग को भी देखा होगा। उस फिल्म में गुल पनाग 'जीनत' के किरदार में दिखी थी।  


गुल पनाग वो नाम है जो अब इतिहास के पन्नों में उतरने वाली है। ऐसा पहली बार ही सुनने को मिला है कि कोई मॉडल जहाज़ भी उड़ा सकती है। ख़ैर मॉडलिंग के आलावा एक्टिंग भी करती थीं गुल पनाग। पनाग ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकांउट के जरिए दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर प्लेन के आगे पायलट के कपड़े में अपनी तस्वीर शेयर की है। साथ ही अपने लाइसेंस की फोटो भी डाली हैं। 
 
 

Done!!! #PPL #upintheair #aviator #instafly #avgeek #feelingfly

A photo posted by Gul Panag (@gulpanag) on


 
अब तक गुल पनाग को कम लोग जानते रहे होंगे लेकिन पायलट बनने के बाद उन्हें कई लोग जान गए होंगे। वैसे तो 'यूनीफॉर्म' ही इनकी पहचान औरों से अलग रखता है। 
 


 
 

Happy #TriumphantThursday you all. #avgeek #feelingfly #instafly #upintheair

A photo posted by Gul Panag (@gulpanag) on



गुल पनाग अब और महिलाओं और लड़कियों के लिए एक मिशाल बन चुकी हैं। 
 
 

#avgeek

A photo posted by Gul Panag (@gulpanag) on



उसने शेयर करते हुए लिखा है, 'मैंने सभी परीक्षा पास कर ली है। साथ ही एक हवाई जहाज उड़ाने के लिए सभी आवश्यकताओं को भी पास कर लिया है। मेरे पास अब हवाई जहाज उड़ाने का तकनीकी ज्ञान है।'  उसने ये भी लिखा है कि मैंने अपने अभिनय और मॉडलिंग के व्यस्त शेड्यूल से इसके लिए समय निकाला है।  गुल को 100 सलामी इस काम के लिए। 
 



गुलपनाग अपने टैलेंट से हमेशा लोगों को चौंकाती रहती हैं। 2003 में बॉलीवुड में फिल्म 'धूप' से कदम रखने वाली पनाग ने ना सिर्फ मॉडलिंग और अभिनय जगत में लोगों का दिल जीता है, बल्कि राजनीति और सोशल कामों में भी एक्टिव रही हैं। लेकिन पायलट बनने के बाद गुल को हर कोई जानेगा। फिरकी की तरफ से गुलपनाग को ढेरों बधाईयां.... 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree