Home Feminism Ayesha Takia Has A Befitting Reply For All The Trollers And A Message For Girls Out There

आयशा टाकिया ने ट्रोलर्स को जवाब में जो कहा है वो इस बार लड़कों का भी दिल जीत लेगा!

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Sat, 25 Feb 2017 04:06 PM IST
विज्ञापन
आयशा
आयशा - फोटो : source
विज्ञापन

विस्तार

मुझे नहीं पता आपको भी ऐसा ही लगता है कि नहीं लेकिन वक़्त के साथ अब हमें तो ऐसा जरूर ही लगने लगा है कि हम सोशल मीडिया के दौर में नहीं जी रहे। हम अनसोशल मीडिया के दौर में जी रहे हैं। या फिर इस सोशल मीडिया ने हमारे अंदर के छिपे अनसोशल पर्सन को इस सोशल मीडिया ने सामने ला दिया है। 

अभी कुछ दिन पहले ही आयशा टाकिया अपने पति फ़रहान आज़मी के साथ मुंबई के एक फ़ूड आउटलेट की ओपनिंग पर गई थीं। जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर आ गईं। तस्वीर को देखने के बाद लोगों का ट्विटर रिएक्शन आना शुरू हुआ। जो कि निहायत ही घटिया थे, नाकाबिल-ए-बर्दाश्त। शुक्रवार को ट्विटर के प्राणियों ने आयशा टाकिया को ट्रोल कर दिया। 

ये हैं उनमें से कुछ ट्वीट जो कि लोगों ने ट्विटर पर आयशा टाकिया के लिए लिखे थे... 
 



 

 

 

 


लेकिन, आयशा टाकिया ने इस पर चुप रहने से बेहतर खुल कर सामने आना ज्यादा सही समझा। टाकिया ट्विटर पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं लेकिन इन्स्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं। अपने जवाब में, जिसमें कि वो किसी को कुछ एक्सप्लेन नहीं कर रही थीं। सिर्फ़, ये मेसेज दे रही थीं कि तुम सो कॉल्ड सोशल लोगों को जो सोचना हो सोचो मैं अपने हिस्से की ज़िंदगी अपनी शर्तों पर जी रही हूं और आगे भी अपने हिसाब से ही जीना है। 

इन्स्टाग्राम के अपने पहले पोस्ट में आयशा ने डीटा वॉन टीज़ का एक कोट लगाया। जिसका भावार्थ इतना ही है कि आप धरती की सबसे ख़ूबसूरत और सबसे लायक चीज़ ही क्यों ना हो जाएं, आपको नापसंद करने वाले कुछ लोग हमेशा ही होते हैं। 

 
 

💃🏼

A post shared by Ayesha Takia Azmi (@ayeshatakia) on

आयशा टाकिया यहीं नहीं रुकीं उन्होंने अपनी एक और सेल्फी लेती हुई तस्वीर भी पोस्ट की और उसके साथ भी एक मेसेज लिखा। जो कि हर एक लड़के और लड़की दोनों ही को पढ़ना चाहिए। 
 


'मेरे लंबे हाथ और मैं सेल्फी लेते हुए! अब हंसी नहीं आ रही! 

#stopselfieshaming सभी लड़के और लड़कियां जो कि खुद से इतना प्यार करते हैं कि अपनी तस्वीरें निकालते रहते हैं और ये करना आपको अच्छा लगता है तो ये गर्व की बात है। किसी को कोई हक़ नहीं है कि वो आपको नीचा दिखाने की और खुद से प्यार कम करवाने की कोशिश करे। हम उस दुनिया में रहते हैं जहां हर कोई आपको जज करने और आपका मजाक उड़ाने के लिए बैठा है। इसीलिए हमें इससे ऊपर उठने की जरूरत है और जो हम हैं वो बने रहने की। खुद से जी भर के प्यार करो! 
#ayeshatakia'   


 

इस मेसेज की जो सबसे ख़ास बात जो मुझे लगी, उसकी तरफ मैं एक बार आपका ध्यान जरूर ले जाना चाहूंगा जिसकी तरफ शायद ही कभी कोई ध्यान देता है। आयशा के मेसेज की सबसे खास बात थी कि उन्होंने अपने मेसेज में लड़कों को भी एड्रेस किया है। इससे पहले भी कई बार सेलिब्रिटीज ने इस तरह के ट्रोल्स का जवाब दिया है लेकिन हर कोई जवाब में या तो सिर्फ़ लड़कों तक ही सीमित रह जा रहे थे या फिर लड़कियों तक ही। लेकिन आयशा ने अपने इस मेसेज में उन लड़कों का जिक्र करके इस तरह की जो प्रॉब्लम हमारे आस-पास घूम रही है उसकी व्यापकता को समझाया है। 


ये सच है कि लड़कियों के साथ इस तरह की प्रॉब्लम ज्यादा होती है लेकिन लड़कों के साथ भी इस तरह की कई प्रॉब्लम्स हैं जिसकी तरफ हमारा ध्यान नहीं जाता। 

आयशा ने ट्रोल्स को जवाब दे कर ऐसे भी काबिल-ए-तारीफ़ काम ही किया लेकिन फिर भी एक लड़का होने के नाते आयशा के इस मेसेज के लिए अलग से बहुत-बहुत शुक्रिया!      


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree