Home Feminism Deena Mehta Was First Female President Of Mumbai Stock Exchange

दीना मेहता: मुंबई स्टॉक एक्सचेंज की पहली महिला प्रेसिडेंट

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Mon, 20 Mar 2017 01:13 PM IST
विज्ञापन
Deena Mehta
Deena Mehta - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


भारत में आमतौर पर महिलाओं को पुरुषों से कम ही आंका जाता है। गाड़ी चलाने के मामले में तो उनकी मिसाल दी जाती है। मिसाल खराब ड्राइविंग के लिए। लेकिन समय-समय पर महिलायें अपने आप को साबित करती रहती हैं। आज महिलायें बड़े से बड़े पद पर कार्य कर रही हैं।

आपने महिलाओं को शेयर मार्केट के बारे में बात करते कम ही सुना होगा। ऐसा माना जाता है कि ये उनका इंटरेस्ट एरिया नहीं होता। लेकिन आज बड़ी संख्या में महिलायें मार्केटिंग और शेयर में काम कर रही हैं। दीना मेहता ने तो एक कीर्तिमान स्थापित किया है।

ऐसा कहा जाता है कि महिलायें आमतौर पर गणित में कमज़ोर होती हैं। एक स्टडी के बात इस बात का दावा किया गया था। लेकिन शायद वो ये भूल गए थे कि घर का सारा हिसाब-किताब एक महिला ही संभालती है और महीने के अंत तक कुछ न कुछ ज़रूर बचा लेती है।

दीना मेहता मुंबई स्टॉक एक्सचेंज की पहली महिला प्रेसिडेंट हैं। इन्हें 2001 में ये पदभार संभालने का मौका मिला था। इससे पहले दीना बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की पहली महिला डायरेक्टर भी रह चुकी थीं और साथ ही इन्होने दो साल तक वाईस प्रेसिडेंट के पद पर भी कार्य किया था।
 

दीना ने मुंबई से ही पढ़ाई की। पहले उन्होंने कॉमर्स में ग्रेजुएशन और सी.ए. की पढ़ाई की। इसके बाद इन्होने मुंबई से ही एम बी ए किया और स्टॉक एक्सचेंज स्टडीज में डिप्लोमा किया। इसके बाद इन्होने मुंबई लॉ कॉलेज से सिक्योरिटी लॉ में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा भी किया। अब सोचिए किसी आम लड़की को क्या इतना समय दिया जाता है कि वो पढ़ाई कर सके? भारत में तो जो लोग अपनी लड़कियों को स्कूल भेजते भी हैं वो भी उसके कॉलेज में नाम लिखवाने के साथ ही उसके लिए लड़का ढूंढना शुरू कर देते हैं।

दीना कॉटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, बोर्ड ऑफ़ डिपॉज़िटरी सर्विसेज लिमिटेड और नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की सदस्य के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं और इसके अलावा वो आईआईएम अहमदाबाद में गेस्ट फैकल्टी के रूप में पढ़ाती भी हैं।
 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 125 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी महिला को प्रेसिडेंट बनाया गया था। ये भारत के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी कि किसी महिला को ऐसे महत्त्वपूर्ण पद पर बैठने का मौका मिला है। दीना मेहता को दीनाबेन के नाम से भी जाना जाता है। वो किसी ब्रोकिंग बैकग्राउंड से नहीं आतीं बल्कि उन्होंने ये काफी बाद में जाकर सीखा है।

उन्होंने काफी मेहनत के बाद ये काम सीखा लेकिन उसके बाद वो आसमान की ऊंचाई को छूती चली गईं। उन्हें की तरह के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। दीना मेहता बहुत सिंपल रहती हैं। बहुत से लोग अपनी बीवियों को अपनी कंपनी का मालिक बना देते हैं लेकिन उनमें से ज़्यादातर उस काम में माहिर नहीं होतीं लेकिन दीना ने अपनी कंपनी के लिए दिन-रात एक कर दिए।

दीना महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ा उदाहरण हैं और सभी को इनसे आगे बढ़ने की इच्छाशक्ति के बारे में सीखना चाहिए।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree