Home Feminism Deepika Mehta The Yoga Trainer

कभी चलने में लाचार थी ये लड़की,आज पूरे बॉलीवुड को योगा सिखा रही है!

shweta pandey/firkee.in Updated Tue, 18 Oct 2016 03:59 PM IST
विज्ञापन
दीपिका मेहता
दीपिका मेहता - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार

वो कहते हैं न कि हौसला बुलंद हो तो दुनिया को कोई भी काम असंभव नहीं होता। ऐसे हौसले हर किसी में तो नहीं होते, लेकिन कुछ लोग हैं जो अपने फौलादी हौसलों से अपनी सफलता की एक गाथा लिख चुके हैं। इन्हीं कुछ लोगों में एक नाम है दीपिका मेहता का।
बॉलीवुड की बहुत सी अभिनेत्रियों को योग सिखाने वाली दीपिका मेहता एक समय अपने पांव पर खड़ी होने में भी लाचार थीं। डॉक्टर ने साफ कह दिया था कि वह कभी चल नहीं पाएंगी। मगर दीपिका के जज्बे के आगे मुश्किलों को घुटने टेकने पड़े। आज वह ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण, बिपाशा बसु, प्रियंका चोपड़ा समेत कई अभिनेत्रियों को अष्टांग योग सिखा चुकी हैं। 
अब आप खुद ही सोच सकते हैं जो लड़की चलने तो दूर खड़े होने में भी लाचार थी वो योगा सिखा रही है। सुधा चंद्रन का नाम भी आप सुनें होंगे। जिसने सफलता की कहानी अपने पैरों से लिखी है। एक हादसे में सुधा ने अपने एक पैर हमेशा के लिए खो दिये थे लेकिन पैर खो कर उन्होंने अपने हौसले नहीं खोए। सुधा ने अपना नृत्य का सबक जारी रखा। कृत्रिम पैर के साथ यह कार्य बिलकुल भी आसान नहीं था। लेकिन फिर भी सुधा एक अच्छी नृत्यांगना के रूप में मशहूर हुईं। 
हौसले नहीं खोए:
दीपिका के हौसले भी कुछ इसी तरह के हैं। 1997 में दीपिका 'रॉक क्लाइंबिंग' (पहाड़ पर चढ़ना) करते वक्त 40 फुट की ऊंचाई से गिर गई थीं। डॉक्टरों ने कहा कि वह अब कभी चल नहीं पाएंगी। दो साल तक दीपिका बिस्तर पर रहीं। मगर उन्होंने हार नहीं मानी और अपना आत्मविश्वास बनाए रखा। बिस्तर पर ही उन्होंने योग से जुड़ी कई किताबें पढ़ीं और उन्होंने योग करने का मन बना लिया।
अपने पैरों पर खड़े होने के बाद दीपिका ने योग सिखाने का फैसला किया। इसके लिए उन्होंने केरल के शिवनंदन योग केंद्र में ट्रेनिंग ली। यहां अपने गुरु पट्टाभि जोइस से मुलाकात के बाद उन्होंने बहुत से विश्व प्रसिद्ध योग गुरुओं से शिक्षा ली। वर्तमान में वह अष्टांग योग की एडवांस ट्रेनिंग ले ली रही हैं। 
कैसे मिली पहचान:
दीपिका मेहता को एक टीवी शो 'योग सिटी' से पहचान मिली। 2014 में वह फिटनेस मैगजीन 'वॉग' के कवर पेज पर दिखीं। संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भी उन्होंने अपनी प्रस्तुति दी। टीवी शो 'द बिगेस्ट लूजर' में भी उन्होंने मुख्य ट्रेनर की भूमिका निभाई।
कई हस्तियों को सिखाया योग:

ऐश्वर्या राय, बिपाशा बसु, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, प्रिटी जिंटा, विद्या बालन, आलिया भट्ट, अनुपम खेर, विधु विनोद चोपड़ा, नेहा धूपिया, निम्रत कौर इन सारी बड़ी हस्तियों को दीपिका योग सिखा चुकी हैं।

जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं, वही दुनिया बदलते जा रहे हैं......
पढ़ते रहिए firkee.in   
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree