Home Feminism Dr Shawna Pandya Would Be Third Indo American Woman To Go In Space

अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय महिलाओं में अब एक और नाम जुड़ने जा रहा है

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Fri, 10 Feb 2017 11:33 AM IST
विज्ञापन
s
s - फोटो : indiatimes
विज्ञापन

विस्तार


वो समय सभी को आज भी याद है जब इंदिरा गांधी ने चांद पर गए राकेश शर्मा से पूछा कि वहां से हमारा भारत कैसा दिख रहा है? तो वो बोले सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा। इस बात को याद करके हम लोग आज भी गर्व से भर जाते हैं। 

सिर्फ़ पुरुष ही नहीं महिलाओं ने भी भारत का नाम पूरे विश्व में ऊंचा कर हमें गौरवान्वित किया है। चाहे बात कल्पना चावला की हो या सुनीता विलियम्स की, इन दोनों ही महिलाओं को देश हमेशा याद रखेगा। ये दोनों ही भारतीय महिलाओं के लिए शानदार उदाहरण हैं। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ने जा रहा है डॉ. शॉना पंड्या का। इनका ताल्लुक मुंबई से है।
 

डॉ. शॉना पंड्या मुंबई की एक न्यूरो सर्जन हैं जो कनाडा में जेनरल फिजिशियन के रूप में कार्यरत हैं। ख़ुशी की बात ये है कि, ये उन दो लोगों में से हैं जिन्हें अगले साल के स्पेस मिशन के लिए चुना गया है। इनका चयन 3200 लोगों में से किया गया है। डॉ. शॉना पंड्या अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की तीसरी भारतीय महिला होंगी। 

पंड्या को सिटिज़न साइंस एस्ट्रोनॉट प्रोग्राम (सी एस ए) के लिए चुना गया है। ये 8 अन्य लोगों के साथ 2018 में अंतरिक्ष में जाएंगी। 'पंड्या पोलर सबऑर्बिटल साइंस इन द अपर मीज़ोसफियर' (PoSSUM) नामक एक प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। इसके तहत जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का अध्ययन किया जाएगा। शॉना 'साइकोलॉजिकल, हेल्थ, और एनवायर्नमेंटल ऑब्जरवेशन्स इन माइक्रोग्रैविटी' (PHEnOM) पर काम करेंगी।
 

32 साल की शॉना मुंबई से आती हैं। वो हमेशा से ही एक एस्ट्रोनॉट बनना चाहती थीं। 
 


इन्होंने इंटरनेशनल स्पेस यूनिवर्सिटी से स्पेस स्टडीज़ में मास्टर्स की पढ़ाई की है। साथ ही इन्होंने यूरोपियन एस्ट्रोनॉट सेंटर और नासा दोनों में ही काम किया है। इनकी ट्रेनिंग 2015 से ही शुरू हो गई थी।
 


 
डॉ. शॉना बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। ये एक ऑपेरा सिंगर भी हैं साथ ही लेखिका, अंतर्राष्ट्रीय ताईक्वांडो चैंपियन, और नेवी सील के साथ मुए थाई में भी प्रशिक्षित हैं। ये एक प्रेरक वक्ता (इंस्पीरेशनल स्पीकर) भी हैं जो टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और सोशल डेवेलेपमेंट पर लोगों से बात करती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree