Home Feminism Driving With Selvi Documentary Film Based On Female Indian Driver Wins Award In Canada

भारत की इस महिला ड्राइवर की जिंदगी पर बनी फिल्म ने कनाडा में जीता अवॉर्ड

Updated Fri, 15 Dec 2017 12:54 PM IST
विज्ञापन
Driving with Selvi Documentary Film Based on Female Indian Driver wins Award in Canada
विज्ञापन

विस्तार

चमक-दमक वाली मनोरंजन करने वाली फिल्मों से इतर एक और फिल्म बनी, जिसने कनाडा में अवॉर्ड भी जीता, लेकिन हम और आप मे से कितने लोग इस बारे में जानते हैं? यह एक डॉक्युमेंट्री फिल्म। फिल्म उस हकीकत को बयां करती है, जिसे पुरुषवादी समाज अनदेखा कर देता है। कहानी दक्षिण भारत की महिला ड्राइवर सेल्वी की है। फिल्म का नाम है- 'ड्राइविंग विद सेल्वी'। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेल्वी जब 14 वर्ष की थीं तब परिवार वालों ने मार पीटकर जबरन शादी करा दी थी। लेकिन सेल्वी को यह मंजूर न हुआ और एक दिन घर से भागकर ड्राइविंग करने लगीं। 

सेल्वी के जीवन के संघर्ष, उतार-चढ़ाव को फिल्म निर्माता अलीशा पालोस्की दिल छू लेने वाली डॉक्युमेंट्री में उतारा है। पालोस्की स्वतंत्र प्रोडक्शन कंपनी आई फॉल्स की अध्यक्ष भी हैं।

सेल्वी की कहानी 100 अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई जा चुकी है। इसके जरिये खुद सेल्वी 15 देशों की यात्रा कर चुकी हैं। इसी के साथ सेल्वी ने 100 उन विशिष्ट महिलाओं में जगह बनाई, जिन्हें केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सम्मान दे रहा है। मंत्रालय सेल्वी को पहली महिला के खिताब से नवाज रहा है। 

फिल्म देश और विदेश में जोरों से दिखाई जा रही है। सेल्वी की फिल्म को जो अवॉर्ड मिले हैं उनमें टॉप टेन ऑडियंस, आईडीएफए अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ ट्रुथ टू पॉवर, रियल एशियाई फिल्म फेस्टिवल 2015, मरव्विक अवार्ड, एटलांटा फिल्मफेस्टिवल अवार्ड 2015, यॉर्कटॉन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म डायरेक्टर 2015 शामिल हैं।

यूनिसेफ के आंकड़ों के मुताबिक भारत में हर साल सेल्वी की तरह 50 लाख लड़कियों की शादी 18 साल की उम्र से पहले करा दी जाती है। इस फिल्म का उद्देश्य बाल विवाह को रोकना और नारी उत्थान के लिए जागरुकता फैलाना है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree