Home Feminism First Woman Barber Shantabai Is An Inspiration For Millions

70 की उम्र में लोगों के बाल काटती हैं शांताबाई, ये हैं भारत की पहली महिला नाई

Updated Sat, 14 Oct 2017 05:00 PM IST
विज्ञापन
First Woman Barber Shantabai is an Inspiration for Millions
विज्ञापन

विस्तार

कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता और किसी भी काम को करने का अधिकार किसी एक का नहीं। इसी कहावत पर खरी उतरी हैं महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली शांता बाई।

शांताबाई को देश की पहली महिला नाई कहा जाता है। इन्होंने इस काम में पुरुषों के एकाधिकार को तोड़ते हुए एक नई इबारत लिखी।

शांता के पिता एक नाई थे और वो बचपन से पिता के काम को देखती आई थीं। शादी के बाद जब ससुराल आईं तो यहां आर्थिक हालात कुछ अच्छे नहीं थे। शांता के पति का सिर्फ खेती से गुजारा नहीं होता था। 1984 में अचानक श्रीपति की मौत हो जाने के बाद शांताबाई पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। शांता पर अब अपनी 4 बेटियों और खुद की जिम्मेदारी आ गई थी। उन्होंने गरीबी से तंग आकर बेटियों समेत जिंदगी खत्म करने मन बना लिया था। फिर एक दिन गांव के सभापति ने उन्हें पति का काम संभालने की सलाह दी।

शांताबाई के गांव के आसपास के गांवों में कोई हज्जाम नहीं था, इसलिए उन्होंने गांव-गांव घूमकर हजामत करना यानी नाई का काम शुरू कर दिया। पहले तो वो सिर्फ इंसानों के बाल काटती थी फिर उन्होंने जानवरों के बाल भी काटने शुरू कर दिए। मर्दों का काम जब औरत को करते देखा तो समाज ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया, लेकिन शांता उनके तानों और मजाक से बेपरवाह होकर काम करती रहीं और धीरे-धीरे उन्होंने इस काम के दम पर अपनी 4 बेटियों की शादी की। शांताबाई की उम्र 70 साल की है, लेकिन अभी भी उनका ये काम बखूबी जारी है। शांता उन महिलाओं के लिए मिसाल हैं, जो मेहनत के दम पर कुछ हासिल करना चाहती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree