Home Feminism Google Engineer Did Survey On Women

महिलाओं को आंकने में गूगल बाबा चूके, रिसर्च पर उठे सवाल!

puja mehrotra Updated Tue, 08 Aug 2017 06:38 PM IST
विज्ञापन
गूगल
गूगल - फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन

विस्तार

गूगल पर हर मर्ज का इलाज मिल जाता है। डॉक्टर से एप्वाइंटमेंट चाहिए हो या फिर किसी जगह की कोई भी जानकारी जगह का नाम लिखते ही गूगल पर आपके सवालों के साथ दस और नई चीजों के साथ गूगल बाबा हाजिर हो जाते हैं। लेकिन इस खोज बीन के बीच गूगल महाराज को इस समाज की तरह महिलाओं पर भी नजर रखने की क्या जरूरत पड़ गई। 

अब महिलाएं जरा कम टेक्नोसेवी होती हैं तो डॉक्टर गूगल इसके पीछे जैविक कारण तलाशने लगे हैं। अब भाई, आपको और कुछ नहीं मिला शोध करने के लिए कि आप महिलाओं पर शोध करने लगे। ठीक है महिलाएं हॉट टॉपिक हैं, हर समय ट्रेंड में बनी रहती हैं लेकिन गूगल जी एक बात समझ नहीं आई कि आप तो खुद ही सर्च इंजन हैं तो आपको महिलाओं का सहारा लेने की क्या जरूरत पड़ गई।

आप तो इस देश क्या दुनिया में ट्रेंड करते हैं..दुनिया को ट्रेंडिग बताते हैं फिर महिलाएं और उनका जैविक आधार क्यों? मान लिया आपके अंदर कुलबुलाहट थी कि महिलाएं क्यों नहीं है तकनीकी क्षेत्र में, तो जनाब महिलाएं इसलिए नहीं है क्योंकि वो अपना सारा ध्यान पुरुषों को तकनीकी रूप से समृद्ध बनाने में लगा रही हैं। जहां तक पुरुषों के रुझान की बात है तो महिलाएं अगर अपना रुझान तकनीक में लगा देंगी तो आप वहां भी पिछड़ जाएंगे।
 

जिस दिन वो विचार के साथ भावनाओं को मिला देंगी तो वो तकनीकी में भी अव्वल हो जाएंगी। देखिएगा कहीं महिलाएं आपके शोध को सीरियसली न ले लें वर्ना एक क्षेत्र में जहां खुद को अव्वल समझ रहे हैं वहां भी पिछड़ते नजर आएंगे।  

गूगल ने टेक्नोलोजी के  क्षेत्र में महिलाओ की अगुआई न होने पर ही रिसर्च कर डाली है। शोध तक तो ठीक था अब ये भी कह दिया कि महिलाओ की कमी के लिए उनके जैविक कारणों को जिम्मेदार बताया है। अब ये जैविक कारण पर बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी।  उसे किसी ने लीक भी कर दिया है।

गूगल ने वैसे तो इस विवाद से अपना हाथ खींच लिया है और सारी जिम्मेदारी उस इंजीनिरयर पर डाल दी है जिसने उस रिसर्च को लीक कर दिया है। वैसे इंजीनियर थोड़ा सा समझदार था क्योंकि उसने ये भी लिखा कि लैंगिक अंतर को लिंग भेद नहीं समझना चाहिए, लेकिन इंजीनियर साहब भेद तो भेद ही होता है लैंगिक हो या लिंग भेद।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree