Home Feminism Indian Women Ice Hockey Team Wins Its First Match

भारत की महिला आइस हॉकी टीम ने अपना पहला मैच जीत लिया है

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Tue, 14 Mar 2017 09:04 AM IST
विज्ञापन
s
s - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


अभी कुछ दिनों पहले ही हमने आपसे भारत की महिला आइस हॉकी टीम की बात की थी कि किस तरह से ये टीम संघर्ष कर रही है। इस टीम से संबंधित नई खबर ये है कि इस टीम ने पहली बार एक अंतर्राष्ट्रीय मैच जीता है। जी हां आप सही सुन रहे हैं। 

इसे पढ़ने से पहले तो बहुत से लोगों को ये बात पता भी नहीं होगी कि भारत की कोई महिला आइस हॉकी टीम भी है। खैर जो भी हो अब तो आपको पता चल गया और आपको इसपर गर्व भी होना चाहिए।
 

आपको बता दें कि ये मैच हांगकांग में हुआ था और भारत की टीम ने फिलिपींस को हरा दिया। ये टीम भारत के लिए खेलती है लेकिन इसे भारत सरकार से किसी तरह का फंड नहीं मिलता। हां मिलेगा भी क्यों ये कोई क्रिकेट तो है नहीं। इसके बावजूद ये लड़कियां ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं।

हांगकांग जाने के लिए भी 3000 लोगों से चंदा इकठ्ठा किया गया था जिसके बाद ये जर्सी और दूसरे इक्विपमेंट खरीद सके। इसी पैसे में इन लड़कियों ने अपने लिए प्लेन के टिकट और होटल भी बुक किया। 
 

इन लड़कियों के खेलने के लिए अभी भी कोई प्रोफेशनल रिंक नहीं है। इन्होंने पिछले साल पहली बार किसी प्रोफेशनल रिंक पर खेला। भारत में किसी खेल को तभी सराहना मिलती है जब वो या तो क्रिकेट हो या कोई उसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कोई मैडल जीत लाए। तो अब तो ये लड़कियां मैडल भी जीत लाई हैं। 

उम्मीद है कि सरकार का इस ओर ध्यान ज़रूर जाएगा और वो इन लड़कियों के खेलने के लिए कुछ बेहतर इंतज़ामात करेगी। इसके अलावा हम लोगों को भी इन खिलाड़ियों की हर संभव मदद करनी होगी जिससे कि ये इस देश का नाम और रौशन कर सकें।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree